लखीमपुर में पति की प्रेमिका से तंग पत्नी ने कर ली आत्म हत्या

लखीमपुर खीरी । कोतवाली फूल बेहड़ के ग्राम जंगपुर में पती की प्रेमिका से तंग 28 वर्षीय सबीना ने अपने ही घर में फांसी लगाकर कर आत्म हत्या कर ली। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही पूरा परिवार घर से भाग गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा भरने के पश्चात लाश को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। बताते हैं कि कोई 8 वर्ष पूर्व शबीना का विवाह मोहर्रम के साथ मुशलिम रीति रिवाज के अनुसार हुआ था। शबीना का एक छ: वर्ष का बेटा भी है। इसी बीच मोहर्रम के दोस्त मुनव्वर के सम्बन्ध पड़ोस में रहने वाली मैना देवी से हो गये।और मुनव्वर ने मैना देवी को शबनम बना कर अदालत में कोर्ट मैरिज कर ली। मोहर्रम का मुनव्वर के घर आना जाना था। इसी बीच शबनम भी मोहर्रम की प्रेमिका बन गई।शबीना व मोहर्रम में आयेदिन झगड़ा होने लगा। ग्रामीणों ने मोहर्रम व शबीना के बिगड़ते घर को देखते हुए कई बार पंचायतें भी की थीं।शबनम व मोहर्रम के सम्बन्धों को देखते हुए, मौके का फायदा उठा कर मुनव्वर काम करने का बहाना बनाकर हरियाणा भाग गया था। घटना की प्राथमिकी कोतवाली फूल बेहड़ में पंजीकृत करा दी गई है। मोहर्रम का पूरा परिवार पुलिस पकड़ से दूर है।