पति ने लाठी से पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला, मां को बचाने के लिए बच्चे चिल्लाते रहे..तमाशबीन बनाते रहे वीडियो

मुजफ्फरपुर -: (12 अपै्रल)-: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पति ने अपने बच्चों के सामने ही लाठी से पीट-पीटकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। यह खौफनाक मंजर तब हुआ जब बच्चे अपनी मां को बचाने के लिए चीख-पुकार कर रहे थे, लेकिन आरोपी पति ने उनकी एक न सुनी और मौत होने तक अपनी पत्नी पर लाठियां बरसाता रहा। इस दौरान, कुछ लोगों ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, लेकिन किसी ने भी आरोपी को रोकने का साहस नहीं दिखाया। मृतक महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उसका पति, हत्या को अंजाम देने के बाद से फरार है। आरोपी की सास ने पुलिस को जानकारी दी है कि वह पहले भी अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर महिला कई बार अपने मायके चली गई थी।
घटना के समय, मृतक महिला के साथ उसके दो बेटे और एक बेटी घर में मौजूद थे। सास ने अपनी बहू को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी कलीमुल्लाह ने अपनी मां की भी नहीं सुनी। जानकारी के अनुसार, मोहम्मद नसीम का दूसरा बेटा कलीमुल्लाह अपने परिवार के साथ अलग रहता था। उसने अपने बड़े भाई की मौत के बाद अपनी भाभी मेहरुन्निशा से शादी की थी। कलीमुल्लाह के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो लड़कियां और एक लड़का शामिल है। मेहरुन्निशा के पहले पति (कलीमुल्लाह के बड़े भाई) से दो बेटे, समीर और सलमान, हैं जो अपने दादा-दादी के साथ रहते हैं। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।
बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही कलीमुल्लाह अपनी पत्नी मेहरुन्निशा के साथ मारपीट करता था। इस मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर कई बार समझौते कराने का प्रयास भी किया गया था। इस दौरान मेहरुन्निशा ने कलीमुल्लाह से तीन बच्चों को जन्म दिया। लगातार प्रताड़ना से तंग आकर महिला अक्सर अपने मायके जुझारपुर स्थित अपने पिता मोहम्मद नसीम के घर चली जाती थी। आरोपी पति को नशे की भी लत बताई जा रही है। वह दो दिन पहले अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने की बात कहकर अपनी पत्नी को मायके से बुलाकर लाया था।
वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि पति अपनी पत्नी पर लगातार लाठियां बरसा रहा है और तब तक पीटता रहता है जब तक उसकी मौत नहीं हो जाती। बच्चे बुरी तरह से डरे हुए चिल्लाते और रोते बिलखते नजर आ रहे हैं। बताया गया है कि शनिवार को कलीमुल्लाह के चाचा समीम मियां की बेटी की शादी का मिलाद और रविवार को शादी होनी है। मेहरुन्निशा अपनी ससुराल नहीं जाना चाहती थी, लेकिन अपने चचेरे ससुर सहिम मियां के दबाव के कारण वह ससुराल गई थी। शुक्रवार शाम को उसके पति ने अपने बच्चों के सामने उसे पीट-पीटकर मार डाला। मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि उनका दामाद हमेशा उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।