राज्य

पति (husband)ने 2 दिन के नवजात बेटे को फर्श पर पटका

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में एक शख्स को अपनी पत्नी (husband) के चरित्र पर शक था, तो उसने नवजात शिशु को अस्पताल के फर्श पर पटक दिया. नवजात की आयु मात्र 2 दिन की थी. शिशु गंभीर घायल है. पिता गिरीश गोंडाणे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अमरावती का निवासी है. अजनी थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना 31 दिसंबर की रात, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की है. उन्होंने बताया कि शिशु आईसीयू में भर्ती है. गिरीश दिहाड़ी मजदूरी करता हैं.

पुलिस के मुताबिक 2020 में प्रेम विवाह के बाद से ही अमरावती के रहने वाले आरोपी गिरीश गोंडाणे को अपनी पत्नी प्रतीक्षा के चरित्र पर संदेह था. गत 30 दिसंबर को बेटे के जन्म के बाद वह, जब अपनी पत्नी से मिलने अस्पताल आया तो यहां उससे झगड़ा करने लगा. गुस्से में नवजात बेटे को उठाकर फर्श पर पटक दिया. आरोपी को अस्पताल के वार्ड नंबर 46 की नर्सों और अन्य स्टाफ ने मिलकर काबू किया. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने नवजात की हत्या के प्रयास के आरोप में गिरीश गोंडाणे गिरफ्तार कर लिया.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button