पति करता है पत्नी की मारपीट व देता है जान से मारने की धमकी पीड़िता के पिता ने थाने में दी तहरीर !
बिछवां -थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक बिबाहिता को उसका पति आये दिन शराब पीकर गाली गलौज व मारपीट करता है और जान से मारने की धमकी देता है। पीड़िता के पिता ने आरोपी पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। ओंछा थाना क्षेत्र के गांव नगला मांझ निवासी मोहरपाल पुत्र आशाराम ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी पुत्री राधा की शादी वीते 11 दिसंबर को हिंन्दू रीति रिवाज व दान दहेज के साथ राजू पुत्र अतर सिंह निवासी किन्हावर के साथ की थी।
कुछ दिनो तक तो सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा उसके बाद पति पुत्री को शराब पीकर गाली गलौज व मारपीट करने लगा। उसे बहुत समझाया पर वह कुछ भी मानने को तैयार नहीं है। आये दिन गाली गलौज करते हुए मारपीट करता है। वीते वुधवार को भी उसने शराब पीकर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से पुत्री की मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानवींन शुरु कर दी है।