अपराध

पति ने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी के साथ की मारपीट !

किशनी – कुसुमलता पाल निवासी पहाडपुर समान ने बताया कि शनिवार की सुबह उनके पति ब्रजकिशोर पाल पुत्र मुख्त्यार पाल शराब पीकर घर आये ओर गालियां देते हुये लात घूसों से उनको मारापीटा। जब उन्होंने बिरोध किया तो उनके ससुर मुख्त्यार पुत्र नाथूराम,जेठ ब्रजमोहन,देवर संदीप,सास रूपा,ननद नीलम ने भी पति का साथ देते हुये उनके साथ मारपीट की। इसके बाद उनके जेबर इत्यादि उनसे छींन लिये। चीखपुकार सुनकर जब गांव के लोग उनको बचाने आये तो सभी ने धक्के मारकर उनको घर से निकाल दिया और धमकी दी कि यदि उनके भाई उनकी मदद को आये तो अच्छा नहीं होगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button