अपराध
घरेलू विवाद को लेकर पति ने पत्नी के साथ गाली गलौज करते हुए की मारपीट पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार !
बिछवां – थाना क्षेत्र के गांव कीन्हावार मे घरेलू विवाद के चलते पति पत्नी में कहासुनी हो गई दोनो के बीच विवाद बढ़ने लगा , पति ने गाली गलौज करते हुए पत्नी के साथ मारपीट कर दी पीडित पत्नी ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से कर दी ,
थाना क्षेत्र के गांव कीन्हावार निवासी सरोज देवी पत्नी शैलेन्द्र कुमार ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि बीते मंगलवार की शाम को घरेलू बातों को लेकर पति के साथ कहा सुनी हो गई , जिस पर पति ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी , पीड़िता की सूचना पर थाने में तैनात उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह शैलेन्द्र कुमार पुत्र रामस्वरूप को गिरफ्तार कर थाने ले आये , जिसे लिखा पढ़ी कर शांति भंग में पाबन्द करते हुए एस डी एम न्यायालय भेज दिया है।