राज्य

टीचर से आहत 8 वीं के छात्र (student)ने दी जान

सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आठवीं में पढ़ने वाले छात्र  (student) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वो अपने टीचर की प्रताड़ना से आहत हो गया था. उसने सुसाइड नोट में लिखा कि पापा… कभी गलती हो जाए तो माफ नहीं किया जा सकता क्या..? टीचर ने मुझे सबके सामने गंदी-गंदी गालियां दीं. यह झकझोर देने वाला सुसाइड नोट बच्चे के शव के पास से बरामद किया गया है.

मध्य प्रदेश के सीधी जिले के पड़खुरी 588 गांव एक छात्र ने सुसाइड कर लिया. अमित प्रजापति नवोदय विद्यालय चुरहट में कक्षा आठवीं का छात्र था. बताया जा रहा है कि उसके शिक्षक ने अमित को क्लास में दूसरे छात्रों के सामने गंदी गालियां दी थीं. यह बात उसके मन में घर कर गई. इससे तनाव में आकर कुछ दिन बाद उसने फांसी लगा कर जान दे दी. मृतक छात्र के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. इसमें उसने झकझोर कर रख देने वाली बातों का जिक्र किया है. इसके साथ ही एक टीचर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

बच्चे ने लिखा झकझोर देने वाला सुसाइड नोट
छात्र ने सुसाइड नोट में लिखा- प्रणाम पिता जी, मेरे को पता है कि आपको बहुत दुख होगा. मैंने यह रास्ता इसलिए अपनाया है क्योंकि मैं बहुत गंदा हो चुका था अंदर से. मैं अपनी गंदी आदत नहीं छुड़ा पाया. मुझे ज्यादा स्ट्रेस हो गया था. मुझे बार-बार अपने सर (अजीत पांडे) की याद आ रही थी. अच्छा एक बात बताइए कभी गलती हो जाए तो माफ नहीं किया जा सकता. मुझे ऐसा लगता है कि गलती माफ की जा सकती है. मैं यह सब अजीत पांडे के कहने पर किया था. उस दिन मुझसे गलती हो गई थी तो उन्होंने मुझे बहुत गंदी गंदी गाली दी थी. सभी लड़कों को नीचे भेज कर मुझे भला-बुरा कहा. उन्होंने मुझसे कहा जहर खाकर मर जा या कहीं जाकर फांसी लगा ले. अजीत पांडे ने ना जाने कितनों की जिंदगी बर्बाद कर दी उसे गिरफ्तार करवा दीजिएगा. मुझे माफ कर देना पापा.

टीचर ने चोरी पकड़े जाने पर अमित को लगाई थी फटकार
हालांकि इस बारे में आरोपी टीचर अजीत पांडे का कहना है बच्चे को 19 दिसंबर को चोरी के आरोप में पकड़ा था. उस पर आरोप था कि उसने कुछ बच्चों की कॉपी और पैसे चुराए हैं. उसके माता-पिता को बताया और उसे समझा कर 20 दिसंबर को घर भेज दिया था. वहीं अमित के पिता आल्हा का आरोप है कि बेटे से नवोदय स्कूल के टीचर ने मारपीट और गालियां दी. टीचर अजीत पांडे ने सभी बच्चों के सामने उसे जलील किया इसलिए उसने परेशान होकर यह कदम उठाया.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button