main slide

लोकसभा चंदौली में विशाल अधिवक्ता समागम आयोजित

लोकसभा चंदौली के विशाल अधिवक्ता समागम में मुख्य अतिथि के रूप में रहना हुआ, विधि प्रकोष्ठ के क्षेत्र संयोजक श्री शशांक त्रिपाठी, चंदौली के संयोजक अशोक द्विवेदी जी, वरिष्ठ अधिवक्ता शमशेर सिंह जी, DGC शशि सिंह के साथ चंदौली के सैकड़ो की संख्या में गणमान्य अधिवक्ता के साथ संवाद का मौका मिला, एवं केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला, मॉडल कोड आप कंडक्ट c vigil app और वोटर हेल्पलाइन एप की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया और सभी अधिवक्ता भाइयों के मोबाइल में C vigil app व वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करवाया गया.

सातवें चरण में केवल 10 महिलाएं चुनावी मैदान में उतरी

आदरणीय मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए चंदौली के अधिवक्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था, आपस का किसी भी प्रकार का मतभेद भूलाकर सभी अधिवक्ता बंधु राष्ट्र को मजबूत करने के लिए संकल्पित दिखाई दिए, सभी अधिवक्ता बंधु ने मतदाताओं के पर्ची की चिंता करने का भी वचन दिया।सादर-प्रशान्त सिंह अटल सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button