punjab

‘मां की मौत पर भी…’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कैसे जुड़ा जीशान – बाबा सिद्दीकी केस

जालंधर – नकोदर के गांव शंकर की एक तंग गली में बना पुराना घर इस समय चर्चा में है। यह घर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सदीकी के हत्याकांड में आरोपित मोहम्मद जीशान अख्तर का है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां उसे तलाश कर रही हैं। गांव के लोग मोहम्मद जीशान नहीं उसे जस्सी के नाम से जानते हैं।

यह घर अब पिछले 15 दिन से सुनसान पड़ा है। गेट पर ताला लगा है। गांव के लोगों ने बताया कि जस्सी के पिता मोहम्मद जमील उर्फ जिल्ला करीब 15 दिन पहले ही सऊदी अरब चले गए हैं। उसका एक भाई होशियारपुर में मौसी के पास चला गया है। लोगों ने बताया कि उन्होंने करीब पिछले पांच साल से जीशान को नहीं देखा है।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोपित मोहम्मद जीशान अख्तर उर्फ जस्सी की तलाश में जुटी पुलिस को उसके गांव से कोई खास सुराग नहीं मिला है। जस्सी के बारे में गांव वालों का कहना है कि वह करीब 5 साल से गांव नहीं आया है। अपराध की दुनिया में कदम रखने के बाद से वह कभी गांव नहीं लौटा। मां की मौत पर भी वह गांव नहीं आया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button