इंडिगो विमान के इंजन में कैसे लगी आग (catch fire)?

नई दिल्ली: दिल्ली से बेंगलुरु जा रही एक फ्लाइट में सवार यात्रियों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया, जब इंडिगो के विमान के इंजन में टेक ऑफ करने के दौरान चिंगारी (catch fire) उठने लगी. दिल्ली एयरपोर्ट से शुक्रवार को बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने के दौरान इंडिगो के विमान के इंजन में आग लग गई. इस कारण से दिल्ली एयरपोर्ट पर आपातकाल स्थिति घोषित कर दी गई और इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. हालांकि, इस घटना पर अब सरकार ने एक्शन लिया है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट में टेक ऑफ के दौरान आखिरकार आग कैसे लगी, इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने डीजीसीए के अधिकारियों को इंडिगो की फ्लाइट संख्या ए320 में आग लगने की घटना की जांच शुरू करने का निर्देश दिया है. बताया गया कि बेंगलुरु जाने वाले इंडिगो के ए320 विमान में टेक ऑफ के दौरान चिंगारी देखी गई थी. इसके बाद पायलट ने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग की और बाद में यह विमान पार्किंग स्थल पर लौट आया और उसमें सवार 180 लोगों को सुरक्षित उतार लिया गया.
सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल है, जिसमें एयरपोर्ट पर उड़ान भरने की तैयारी कर रहे विमान के एक इंजन से चिंगारी उड़ती दिखाई दे रही है. यह घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे की है. इंडिगो ने एक बयान में कहा कि दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाले विमान 6ई2131 को उड़ान से पूर्व एक इंजन में चिंगारी का अनुभव हुआ. और इसके बाद उड़ान को रोक दिया गया. विमान में 177 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे.