अंतराष्ट्रीय

ब्रिटिश पीएम (British PM )को कितना मिलता है पैसा

ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने शपथ ग्रहण कर ली है. नया मंत्रिमंडल भी बना लिया है. माना जा रहा है कि वह अपने देश के लिए वह सबकुछ करेंगी, जिसकी इस समय उनके देश को जरूरत है. जानते हैं कि ब्रिटेन के पीएम (British PM ) के पास कौन सी पॉवर्स होती हैं. वो कितनी सेलरी पाते हैं और जहां रहते हैं वो आवास कितना खास है.
.
करीब दो महीने तक चली चुनाव प्रक्रिया के बाद लिज ट्रस आखिरकार कंजरवेटिव पार्टी की ओर से ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बन गईं. अब वह ब्रिटेन की सरकार की अगुवाई करेंगी. ब्रिटिश प्रधानमंत्री सरकारी की सभी नीतियों और फैसलों के लिए जिम्मेदार होता है. ट्रस ने अपना मंत्रिमंडल भी बना लिया है. जिसमें गोवा की एक भारतवंशी को भी जगह मिली है.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री किसी भी समय किसी मिनिस्टर को निकाल सकती है या अपने मंत्रिमंडल में ले सकती हैं. वो सरकार के सभी विभागों को खत्म कर सकती हैं और एकदम नए डिपार्टमेंट बना सकती हैं. संसद के समर्थन से प्रधानमत्री और उनके मंत्री नए कानून बना सकते हैं. सिविल सर्विस पर प्रधानमंत्री का पूरा कंट्रोल होता है. वो ब्रिटेन की सुरक्षा और रक्षा दोनों के लिए फैसले ले सकते हैं. मतलब ये है कि उनके पास ये ताकत होती है कि ब्रिटेन की सेना को एक्शन में ला सकते हैं. हालांकि अब इस बात की मांग उठने लगी है कि ऐसा अगर कभी ये फैसला लिया जाए तो उसमें ब्रिटिश संसद को भी शामिल किया जाए.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री के कंधों पर बहुत सी खास ताकतें होती हैं. वो विमान अपहरण होने की सूरत में हाईजैकर को शूट करने या फिर गैरचिन्हित विमान को मार गिराने का आदेश दे सकते हैं. वो ब्रिटिश न्यूक्लियर हथियारों के इस्तेमाल का आदेश भी दे सकते हैं ब्रिटिश पीएम को हर हफ्ते क्वीन के साथ एक मीटिंग करके सरकार के कामकाज के बारे में बताना होता है. ये मीटिंग पूरी तरह प्राइवेट होती हैं, ना तो इसका कोई रिकॉर्ड रखा जाता है और ना ही कोई इसमें इन दो के अलावा शामिल होता है.

)
प्रधानमंत्री की सेलरी कितनी – ब्रिटिश प्रधानमंत्री की सेलरी 164,080 पाउंड होती है मतलब भारतीय मुद्रा के हिसाब से 1.31 करोड़ रुपए. इसमें 84,144 पाउंड सांसद होने के नाते मिलते हैं तो 79936 पाउंड पीएम बनने के लिए. हालांकि जानसन को पीएम अलाउंस 75440 पाउंड ही मिलता था.

प्रधानमंत्री कहां रहते हैं – वर्ष 1735 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री परंपरागत तौर पर 10, डाउनिंग स्ट्रीट पर रहते आए हैं. हालांकि हालिया प्रधानमंत्रियों ने 10, डाउनिंग स्ट्रीट में रहने की बजाए 11, डाउनिंग स्ट्रीट में रहना पसंद किया था क्योंकि उसका लिविंग एरिया ज्यादा बड़ा है. इसके अलावा प्रधानमंत्री को बकिंघम शायर में भी एक आधिकारिक आवास मिलता है. ये काफी शानदार और हरा-भरा है. इसको चेकर्स कहते हैं. 1902 से ब्रिटिश प्रधानमंत्रियों को ये अतिरिक्त आवास मिलता आया है.

ये 10, डाउनिंग स्ट्रीट है. लंदन के सबसे शानदार इलाके में बना हुआ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का सरकारी आवास, पहले तो प्रधानमंत्री आवास तक सीधे पहुंचा जा सकता था लेकिन अब उसके चारों ओर बेरिकेटिंग कर दी गई है और गेट लगा दिये गए हैं. लिहाजा पीएम आवास पर अब यहीं से गुजर कर पहुंचा जा सकता है. ये इलाका वेस्टमिनिस्टर सिटी में आता है, इसके इर्द-गिर्द शाही बकिंघम पैलेस, पार्लियामेंट, पैलेस ऑफ वेस्टमिनिस्टर है. ये पूरा इलाका बहुत खास है.

दुनियाभर में जब भी 10, डाउनिंग स्ट्रीट की बात चलती है, तो यही आइकोनिक तस्वीर सामने आती है. दरअसल ये स्ट्रीट में तीन इमारते हैं और ये 300 साल पुरानी है. 1732 में किंग जार्ज द्वितीय ने इस इमारत को सर राबर्ट वालपोल को रहने के लिए दिया था. हालांकि समय के साथ इसमें सुधार हुए हैं. इसे हल्का फुल्का तोड़ा भी गया. एकबारगी इसे पूरी तरह धराशाई करने नई इमारत बनाने पर विचार हुआ लेकिन फिर इसकी ऐतिहासिकता के चलते ऐसा नहीं किया गया. पहले ये दरवाजा जार्जिया ओक लकड़ी का हरे रंग का था लेकिन बाद में इसे स्टील का ब्लास्ट प्रुफ बनवाया गया, जिस पर पीतल से 10 लिखा गया है. ये काला और चमकदार है.

असल में 10, डाउनिंग स्ट्रीट का प्राइममिनिस्टर हाउस बाहर से देखने में इस तरह लगता है. वैसे इस परिसर में तीन इमारतें हैं, एक मुख्य इमारत, जिसे प्राइम मिनिस्टर हाउस या द हाउस कहते हैं, दूसरी को टाउन हाउस और पीछे बनी एक इमारत को कॉटेज कहा जाता है. प्राइम मिनिस्टर हाउस में सौ कमरे हैं और चार मंजिलें. पहली और दूसरी मंजिल का इस्तेमाल प्रधानमंत्री अपनी मीटिंग्स, कैबिनेट मीटिंग, मेहमानों से मिलने-जुलने, प्रेस कांफ्रेंस और सेक्रेट्रिएट के तौर पर करते हैं. तीसरी मंजिल का इस्तेमाल पूरी तरह वो प्राइवेट तौर पर करते हैं, इसी में उनका परिवार रहता है. पारिवारिक लोगों के साथ उनका मिलना जुलना होता है. उसी पर उनके अपने अलग अलग इस्तेमाल किए जाने वाले कक्ष भी हैं.

ये 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर प्रधानमंत्री हाउस के सामने वाली इमारत है, एक सड़क इसे अलग करती है. लेकिन ये सामने और पीछे की इमारत इसी का हिस्सा है. इस पर हमेशा भारी सुरक्षा रहती है.

10, डाउनिंग स्ट्रीट का आइकॉनिक गेट कभी बाहर से नहीं खुलता लेकिन हमेशा इसे अंदर से खोलने के लिए एक गार्ड मौजूद रहता है. दरवाजा खुलते ही अंदर ये एक बड़ा हाल है.

इसी इंट्रेंस हाल से लगी हुई ये सीढियां हैं, जो ऊपर की मंजिल की ओर जाती हैं. इन सीढ़ियों की खासियत है ये इनकी दीवारों पर ब्रिटेन के अब तक के सारे प्रधानमंत्रियों की तस्वीरें हैं.

यब्रिटेन के प्रधानमंत्री आवास का कैबिनेट रूम है. यहां हमेशा कैबिनेट की मीटिंग होती है. आमतौर ये मीटिंग्स गुरुवार के दिन सुबह होती हैं.

प्रधानमंत्री आवास का पहली मंजिल पर बना मिलार्ड रूम है, ये अच्छा खासा लंबा चौड़ा हाल है. जिसमें मंहगी पेंटिग्स लगी हैं और पुराना पर्सियन कालीन बिछा है. अक्सर इस हाल में ब्रिटिश प्रधानमंत्री बड़े भोज का भी आयोजन करते हैं.

इसे टेरोकाटा रूम कहा जाता है, आमतौर पर प्रधानमंत्री यहीं अपने विदेशी मेहमानों का स्वागत करते हैं. पहले इस कमरे का हरा था, उस समय मार्गरेट थैचर प्रधानमंत्री थीं. उससे पहले ये कमरा नीले रंग का था. अब इसकी रंग सज्जा पीली और नारंगी है.

ये प्रधानमंत्री हाउस का छोटा डाइनिंग रूम है. किचन पहली मंजिल पर है और ये बड़ा किचन है, जिसकी रसोई दिन में 18 घंटे सक्रिय रहती है.

ये प्रेस कांफ्रेंस या कांफ्रेंस रूम हैं, जहां एक साथ 65 लोग बैठ सकते हैं
ये प्रधानमंत्री का अध्ययन कक्ष है, जहां उनके पसंद की किताबें होती हैं. ये कई लोग बैठ सकते हैं. कई बार ब्रिटिश प्रधानमंत्री छोटी मंत्रणाओं के लिए इस कक्ष का भी इस्तेमाल करते हैं.
ये प्रधानमंत्री आवास के पीछे लंबा-चौड़ा लान है, जिसकी घास को हमेशा मेंटेन किया जाता है. लान के किनारों पर पौधे और पेड़ लगे हुए हैं.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button