बुराड़ी के कौशिक एन्क्लेव में मकान गिरा ( मकान गिरा )

दिल्ली : दिल्ली के बुराड़ी इलाके में मकान गिरने ( मकान गिरा ) की खबर सामने आ रही है। इसमें कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। फायर बिग्रेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। यह घटना बुराड़ी के कौशिक एन्क्लेव में स्थित ऑस्कर पब्लिक स्कूल के पास स्थित चार मंजिला इमारत की बताई जा रही है। हादसे के जानकारी मिलते ही पूरे इलाके की बिजली काट दी गई है। हाल ही में मिली सूचना के अनुसार, 10 लोगों को मलबे से सही सलामत बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है, “ये घटना बेहद दुखद है। बुराड़ी से हमारे विधायक संजीव झा जी को निर्देश दिए हैं कि तुरंत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वहाँ जाकर राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें। स्थानीय लोगों की भी हर संभव सहायता करें।”
फंसे लोगों को निकालने के लिए मंगवाई मशीनें
फायर सर्विस के अधिकारियों के अनुसार, यह घटना सोमवार यानी 27 जनवरी की शाम 7 बजे हुई। अधिकारियों ने बताया कि यहां मजदूर रह रहे थे। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ द्वारा मशीनें भी मंगवाई गई है। NDRF और फायर सर्विस की टीम मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की हर मुमकिन कोशिश में जुटी हुई है।