राज्य

गैस सिलेंडर से लगी आग गृहस्थी जलकर खाक

विचार सूचक
संवाददाता आंसू सोनी ,जाफरगंज फतेहपुर :शनिवार देर रात खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से अचानक आग लगने से झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। लेकिन किसी को जान माल का कोई खतरा नहीं हुआ।
विकास खंड खजुहा के ग्राम गांजर निवासी रामबली पिछले एक साल से मध्यप्रदेश के मुरैना में रहकर एक भट्ठे में मजदूरी का काम करता है। पत्नी रेखा देवी दो पुत्र व दो पुत्रियों सहित अपने चार बच्चों के साथ घर में रहकर खेती बाड़ी का काम करती है। पीड़िता के पास घर नहीं है इस कारण झोपड़ी में रहकर गुजर बसर करती है। शनिवार शाम को खेतों से काम करके घर देर से लौटी थी। घर आने के पश्चात देर रात खाना बना रही थी कि अचानक झोपड़ी में आग लगने से फ्रिज घरेलू आटा चक्की टीवी गृहस्थी का रखा हुआ सामान व कपड़े बिस्तर आदि जलकर राख हो गए। घर में आग लगने की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने समर्सिबल नल कूप की सहायता से आग पर काबू पाया गया ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button