होटल सौभाग्य इन नाम से एलडीए में जमा नहीं है कोई नक्शा : आरटीआई खुलासा

लखनऊ ( 20 जुलाई ) – लखनऊ विकास प्राधिकरण के रिकॉर्ड के अनुसार लखनऊ की स्टेशन रोड पर छितवापुर पुलिस चौकी के पास स्थित होटल सौभाग्य इन के नाम से कोई भी मानचित्र कभी जमा ही नहीं किया गया है तो ऐसी स्थिति में होटल सौभाग्य इन के नाम से एलडीए से मानचित्र पास होने का तो सवाल ही खड़ा नहीं होता है. यह खुलासा लखनऊ निवासी इंजीनियर संजय शर्मा की एक आरटीआई अर्जी पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के मानचित्र सेल के अधिशासी अभियंता द्वारा बीती 13 जुलाई को संजय को जारी किये गए एक पत्र से हुआ है.
संजय ने बताया कि इस मामले की आरटीआई अर्जी उनके रिकॉर्ड में नहीं है लेकिन लखनऊ विकास प्राधिकरण के मानचित्र सेल के अधिशासी अभियंता के पत्र में यह मामला सूचना आयोग में वाद संख्या एस-3-450/सी/2021 पर दर्ज होना बताया गया है. संजय ने बताया कि वे मामले की अगली सुनवाई में सूचना आयोग जाकर इस मामले की आरटीआई अर्जी को आयोग के रिकॉर्ड से प्राप्त करके आगे की कार्यवाही करेंगे. संजय ने बताया कि फिलहाल वे एलडीए के इस पत्र को सूबे के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और लखनऊ के जिलाधिकारी को भेजकर जनहित के दृष्टिगत इस होटल का लाइसेंस निरस्त कराने की मांग उठाने जा रहे हैं.
पीएफआई कीआरएसएस से तुलना, एसएसपी के खिलाफ दिल्ली में एफआईआर