उत्तर प्रदेशबडी खबरेंराज्यहेल्‍थ

hospital : वेंडिंग जोन से हटाए गए दुकानदारों ने डीएम से मांगा इंसाफ…

उन्नाव। hospital : वेंडिंग जोन से हटाए गए दुकानदारों ने डीएम से मांगा इंसाफ… जिला अस्पताल रोड किनारे वेंडिंग जोन घोषित किए जाने के बाद दुकान लेने वाले दुकानदार अब इंसाफ के लिए अफसरों की ड्योढ़ी पर चक्कर काट रहे हैं। पहले नगर पालिका ने पैसा जमा करा दुकानें दी और जब रोजगार चल निकला तो अतिक्रमण के नाम पर उन्हें पुनः हटा दिया गया।

hydropower : मंत्री समूह की समीक्षा से पूर्व खामियां दुरुस्त करते रहे अफसर….

दुकानदारों ने बुधवार को डीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। नगर पालिका ने वर्ष 2019 में फटपाथी दुकानदारों को एबीनगर अस्पताल रोड किनारे वेंडिंग जोन घोषित कर दुकानें बनवाई थी। जिसके बाद नगर पालिका परिषद उन्नाव 24 दुकानदारों को जेएमवी सोल्यूशन फर्म के माध्यम से 1,60,000 रुपया लेकर दुकानें अलाट की थी।

hospital : दो वर्ष से दुकानदार अपना व्यवसाय करते आ रहे हैं

दो वर्ष से दुकानदार अपना व्यवसाय करते आ रहे हैं। 27 अप्रैल को अतिक्रमण साफ कराओ अभियान के तहत नगर पालिका उन्नाव के अधिकारियों ने दो वर्ष पालिका द्वारा घोषित वेंडिंग जोन में लगी दुकानें भी हटवा दी। अब पालिका की दुकानें लेने वाले दुकानदार धंधा बंद होने से परेशान हैं।

Chitrakoot : हर्ष फायरिंग में दूल्हे के ताऊ और बहनोई की मौत….

नगर पालिका अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी कोई हल नहीं निकला। दुकानदारों ने शासन तक इसकी शिकायत की है। पीडि़त दुकानदारों ने बुधवार को डीएम से मिलकर अपनी पीड़ा सुनाई। डीएम रवींद्र कुमार ने पालिका अधिकारियों से बात कर उनकी समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button