Horrific Road Accident : लापरवाही ने ली 3 लोगों की जान, जाने पूरी खबर

गंडई-पंडरिया। Horrific Road Accident : लापरवाही ने ली 3 लोगों की जान, जाने पूरी खबर… छत्तीसगढ़ के गंडई-पंडरिया मे गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई वहीं, 18 लोग घायल हो गए हैं। इस घटना की पुष्टि सहायक पुलिस अधीक्षक संजय महादेव ने की। पंचदेवरी में एक विवाह समारोह से लौट रहा वाहन छत्तीसगढ़ में धोधोई चौक के पास पलट गई। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब गंडई गांव में एक मवेशी को सड़क पर अचानक आ गया।
Horrific Road Accident : छत्तीसगढ़ में ड्राइवर की लापरवाही, 3 की मौत, 18 लोग हुए घायल
यह देखकर कार ड्राइवर ने फैसला किया कि गाड़ी को सड़क के किनारे से लेकर जाया जाए। मृतकों में से एक, भुवन जोशी (65) की मृत्यु गंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई, जहां सभी घायल यात्रियों को शुरू में इलाज के लिए ले जाया गया। बता दें कि अन्य घायलों का फिलहाल इलाज चल रहा है। सरजू टंडन (21) और राज टंडन (22) की जिला अस्पताल रेफर करने के बाद मौत हो गई। इस घटना पर ज्यादा जानकारी देते हुए 23 साल के भोलाराम चंदेल ने बताया कि हम लगभग 20-25 लोग पंचदेवरी में एक शादी समारोह से लौट रहे थे।
Central Bureau : सीबीआई ने 40 स्थानों पर तलाशी के दौरान जब्त?, जाने पूरी खबर…
जब एक मवेशी अचानक ढोढा चौक के पास सड़क पर आ गया, जिसकी वजह से गाड़ी अपना संतुलन खोने के बाद पलट गया। चंदेल की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (सार्वजनिक रास्ते पर तेज गति से गाड़ी चलाना या सवारी करना) और 337 (किसी के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया है।
Horrific Road Accident : जब एक मवेशी अचानक ढोढा चौक के पास सड़क पर आ गया
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बुधवार को भी तीन बड़े सड़क हादसे हो गए। धमतरी में कार ने हाइवा को जोरदार टक्कर मार दी थी। वहीं कोरबा के बांगो थाना क्षेत्र में पिकअप और बाइक में जबरदस्त भिड़त हो गई। इन हादसों में कुल 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया।