कुरावली के जी टी रॉड पर अर्तिका और रैपर ट्रेक्टर मशीन से हुआ भयंकर एक्सीडेंट
कुरावली,कुरावली के देवनागरी इण्टर कॉलेज के सामने अर्तिका और रैपर ट्रेक्टर मशीन से हुआ भयंकर एक्सीडेंट। कार का एयर बैलून खुलने के बाबजूद भी अर्तिका चालक हुआ गम्भीर घायल। सूचना पर पहुची कुरावली पुलिस ने घायल को पहुचाया कुरावली सी एच सी। कुरावली सी एच सी से डॉ जेपी वर्मा नदारत फार्मासिस्ट ने किया उपचार।
अज्ञात बाइक सवारों ने कार को रोक कर की तोडफोड और मारपीट
दरहसल मामला जनपद मैंनपुरी के थाना व तहसील कुरावली के जी टी रोड पर अर्तिका और रैपर ट्रेक्टर मशीन से हुए भयंकर एक्सीडेंट का है। मैंनपुरी से आ रहा अर्तिका चालक सनोज पुत्र सुरेश चन्द्र उम्र 26 वर्ष निवासी विशनपुरा, कुरावली, मैंनपुरी अपने भाई को कुरावली से लेता है घर जाता। परन्तु देवनागरी इण्टर कॉलेज के सामने पहुचते ही सामने से आ रहे रैपर ट्रेक्टर मशीन जो कि दो ट्रैक्टरों को जोड़ कर खेच रहा था अचानक कार की साइड आ कर टकरा गया। जिससे ये माना जा रहा है कि ट्रेक्टर अनियंत्रित हो गया, इस घटना के बाद ट्रेक्टर चालक वहां से फरार हो गया। सूचना पर आई थाना कुरावली पुलिस ने तुरन्त अर्तिका चालक को कुरावली सी एच सी भर्ती कराया गया। जहा एमरजेंसी पर तैनात डॉ जेपी वर्मा नदारत दिखे एक्सीडेंट में घायल युवक का इलाज वहां मौजूद फार्मासिस्ट ने किया।