राशिफल (horoscope)16 जनवरी 2023

राशिफल (horoscope) 16 जनवरी 2023
मेष
पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा और घर में कोई नयी खुशी भी आ सकती है। सभी के बीच आपसी प्रेम बढ़ेगा और साथ ही रिश्तेदारों से कोई शुभ संकेत भी मिलेगा। दिन आपको धन कमाने के कई अवसर मिलने के योग बन रहे हैं. किसी मित्र से मुलाकात हो सकती हैं. दूसरों के बहकावे में नहीं आए. धार्मिक कार्य में मन लगेगा. कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे. खर्चे और पैसों के हर तरह के मामले की बिल्कुल बारीकी से जांच करें.
वृषभ
किसी से कुछ कहना चाहेंगे लेकिन कह नहीं पाएंगे। ऐसे में अपने किसी मित्र के साथ उस बात को साझा करेंगे तो शायद कोई हल मिल जाए। सकारात्मक विचारों को ही दिमाग़ में आने दें. कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं. छोटे बच्चे आपको व्यस्त रखेंगे. प्यार-मोहब्बत के मामले में जल्दबाज़ी में क़दम उठाने से बचें. आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे, साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है.
मिथुन
मन थोड़ा भावुक रहेगा लेकिन आप अपनी भावनाएं दिखाएंगे नही। सभी को आपका व्यवहार थोड़ा अटपटा लग सकता है इसलिये किसी के साथ अपनी भावनाएं अवश्य साँझा करे। आज आपका दिन अच्छा रहेगा. ऑफिस के काम में आपके सामने कई चुनौतियां आ सकती हैं. आप अपने काम में किसी मित्र का सहयोग ले सकते हैं. सफलता के नए आसार खुल सकते हैं. जीवनसाथी का सहयोग आपको फायदा दिला सकता है. आपको अपने भविष्य के बारे में थोड़ा विचार करने की जरूरत है.
कर्क
नौकरी में अपने साथियों का पूरा साथ मिलेगा और काम में आसानी होगी। छात्रों के अपने सहपाठियों के साथ संबंध और मजबूत होंगे। नौकरी में कार्यभार बढ़ेगा.आपको अपने जीवन में बड़े बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. समाज में आय के स्त्रोत प्राप्त होंगे. मान सम्मान का अनुभव बना रहेगा. धन में हानि होने की संभावना हो सकती है. घरेलू स्तर पर किया गया बदलाव सबको पसंद आने की उम्मीद है.
सिंह
रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा. मुमकिन है कि आप अपने घर में या उसके आस-पास आज कुछ बड़े बदलाव करें. रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है. महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दोंको ग़ौर से चुनें.
कन्या
आलस ज्यादा रहेगा और काम करने का मन कम करेगा। घर में ही ज्यादातर समय व्यतीत होगा और किसी बात को लेकर चिंता भी रह सकती है। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी. पैसों के लेन-देन के लिए दिन अच्छा है. आज आपकी मुलाकात नए लोगों से होगी. लोग आपके व्यवहार से काफी प्रभावित होंगे. शाम को जीवनसाथी के साथ घूमने जा सकते हैं. दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी .
तुला
नौकरी में परेशानी हो सकती है और आपका अपनी जॉब से मोहभंग भी हो सकता है। नयी नौकरी की तलाश में रहेंगे साथ ही काम का बोझ भी ज्यादा रहेगा। यदि आप अपने जीवन में किसी तरह का परिवर्तन करना चाहते हैं तो तुरंत कदम उठाने से लाभ होगा. सार्वजनिक जीवन में सम्मान सम्मानित किया जाएगा. आपका शुभ समय शुरू हो गया है. सफलताओं को अपनों के साथ साझा करेंगे. परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय बीतेगा,
वृश्चिक
व्यापार में तेजी आएगी और नए संयोग बनेंगे। बाजार में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा और आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी। आपको व्यर्थ के तनाव से बचने के लिए अपने जज़्बात क़ाबू में रखने की ज़रूरत है. दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ. संभव है कि दोस्त ही आपको ग़लत रास्ता दिखलाएँ. कोई आपको दिल से सराहेगा. सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है.
धनु
परिवार का माहौल धार्मिक रहने की संभावना हैं। घर में कोई पूजा हो सकती है या परिवार वालो के साथ शाम के समय मंदिर जाना हो सकता है। आपके सारे काम मन-मुताबिक पूरे होंगे. आप बच्चों के साथ ख़ुशी के पल बितायेंगे. पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे. इस राशि के जो छात्र इंजीनियरिंग कर रहे हैं, उनके लिए आज का दिन शुभ है. आपको मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा. आपको किसी अच्छी कम्पनी से जॉब अपॉचुनिटी भी मिल सकती है.
मकर
छात्रों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की आवश्यकता हैं अन्यथा परिणाम अच्छे नही रहेंगे। अपने सीनियर से उचित मार्गदर्शन तो मिलेगा लेकिन आप उस पर कम ध्यान दे पाएंगे। रुके हुए कामों की शुरुआत हो सकती है. आपके विचारों को सम्मान मिलेगा. पारिवारिक संबंधों में सुधार के योग बन रहे हैं. सेहत पर ध्यान दें. आपका खर्चा बढ़ सकता है. आज वह दिन है जब आप पूरी तरह से आराम करना चाहते हैं, लेकिन लगता है कि आपके परिजनों की कुछ और ही योजना है. इसलिए तैयार रहें और खीझें नहीं, नहीं तो पूरा सप्ताहांत ख़राब हो सकता है.
कुंभ
कानूनी दांव पेंच में फंस सकते हैं इसलिये थोड़ा सतर्क रहे और किसी के साथ बेवजह में उलझने में बचे। अपने क्रोध को नियंत्रण में रखे। बेकार के ख़यालों में अपनी ऊर्जा बर्बाद न करें, बल्कि इसे सही दिशा में लगाएँ. अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें. अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें. अगर मुमकिन हो तो इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का ख़तरा है.
मीन
कुछ लोग आपसे ईर्ष्या भाव रख सकते हैं और इसी चक्कर में आपका नुकसान करने का भी उनका प्रयास रहेगा। आप केवल अपने काम पर ध्यान दे और किसी को बेवजह तूल ना दे। दिन फायदेमंद रहेगा. कोई बड़ा काम संतान की मदद से पूरा हो जायेगा. माता-पिता का सहयोग भी बना रहेगा. शाम को माता-पिता के साथ आप किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं. किसी अपने से आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. इस राशि के छात्रों का आज पढ़ाई के प्रति रूझान बना रहेगा.
प सुभाष पाण्डेय