राशिफल (राशिफल )३ जून २०२२

राशिफल (राशिफल )३ जून २०२२
मेष
कारोबार में आ रही समस्या से आपका तनाव बढ़ सकता है।दिन मिला जुला रहने वाला है। अच्छा होगा आज अपने कामों की सूची पहले बनाकर काम करें तो फायदा होगा। आज किसी समारोह में करीबी रिश्तेदार से मुलाकात होगी, जिनसे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज खांसी जुकाम होने से आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है स्वास्थ्य थोड़ा डाउन हो सकता है। हनुमान जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाने से तनाव कम होगा।
वृषभ
ऑफिस से आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है। दिन यात्रा में बीतेगा। परिवारवालों के साथ टाइम स्पेंड करने से आपका मन प्रसन्न हो जायेगा। इस राशि के लोगों को कानूनी मामले से राहत मिल सकती है। आज घरेलू खर्च बढ़ने के कारण आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो सकती है। आज दांत के दर्द से आप थोड़े परेशान हो सकते हैं। हनुमान जी का दर्शन करें, समस्यायें दूर होंगी।
मिथुन
आज आपका तीर उस निशाने पर जाकर लगेगा जहां आप सोच रहे थे। आज का दिन खुशियां लेकर आया है। आज धैर्य को बनायें रखने की जरुरत है, आपने जो चाहा था वो आपको मिलेगा। आज अपनी शारीरिक-ऊर्जा का स्तर ऊंचा बनाए रखें, ताकि आप जी-तोड़ मेहनत कर जल्द-से-जल्द किसी महत्वपूर्ण काम को पूरा कर लें। स्वास्थ्य आज सामान्य रहेगा। आज घर के बड़े-बुजुर्ग का आर्शीवाद लें, सम्मान करने से सेहत में सुधार आएगा।
कर्क
। दोस्तों के साथ दिन हंसी-मजाक में बीतेगा। आज ताज़ा फूल की तरह अपने व्यवहार में ताज़गी बनाए रखेंपरिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएं। यह समय जीवन में आपको भरपूर आनन्द दिलायेगा। इस राशि के महिलाओं का अधिकांश समय ख़रीदारी में बीतेगा। संतान पक्ष से आज आपको खुशियां मिलने वाली है। स्वास्थ्य आज अच्छा रहने वाला है। आज शिवजी को जल अर्पित करें, आर्थिक लाभ मिलेगा।
सिंह
पिछले कुछ दिनों से अलग अलग दिशाओं में आपका मन उतार-चढ़ाव की स्थिति में है और निर्णय लेने में आप असमर्थ रहेंगे।आज किसी बात को लेकर मन में उलझन रहेगी। इस राशि के छात्रों को आज किसी अनुभवी से करियर को लेकर अच्छी सलाह मिलेगी। आज आपको किसी ऐसे व्यक्ति के साथ संपर्क में आने की संभावना है जो आपके भविष्य के लिए बहुत प्रभावशाली साबित होगा। लवमेट आज एक दूसरे को गिफ्ट दे, प्यार बढ़ेगा।
कन्या
समय के साथ महत्वपूर्ण काम पूरे हो जायेंगे। दिन धनलाभ लेकर आया है। इसी ऊर्जा स्तर के साथ काम करेंगे तो बिजनेस में सफलता जरुर मिलेगी। आज पुराने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी मुलाकात होगी। कहीं घूमने फिरने का प्लान बन सकता है। इस राशि के जो लोग पत्रकार हैं उन्हें कहीं कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने के नये मौके मिलेंगे। स्नान के बाद सूर्यदेव को जल अर्पित करें, सफलता जरुर मिलेगी।
तुला
कोई जरुरी काम आज टाइम से पूरा हो जायेगा। दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। किसी जरुरतमंद की मदद करने में संकोच न करें। सबकी दुवाओं का असर कोई सुखद परिणाम लेकर आएगा। इस राशि के जो लोग प्रॉपर्टी डीलर है आज उन्हें काफी धनलाभ होगा, आप माला-माल हो जायेंगा। छात्रों को आज पढ़ाई में मन लगेगा। नए लक्ष्य निर्धारित करें और अपनी कोशिशें आज से ही शुरू कर दें।शारीरिक दृष्टि से सेहत आज फिट रहेगी। बाहरी चीजों को खाने से बचें।
वृश्चिक
छोटे-मोटे धनलाभ मिलते रहेंगे। घरेलू खर्च में गिरावट हो सकती है। किस्मत का साथ मिलेगा।इस राशि के जो लोग टीचर हैं आज उनका ट्रांसफर किसी ऐसी जगह हो सकता है। जहां से आपका कन्वेंस काफी अच्छा रहेगा। जो लोग विवाहित हैं आज उनका किसी बात पर जीवनसाथी से मन-मुटाव हो सकता है। बेहतर होगा की आज छोटी-छोटी बातों को इग्नोर करें। इस राशि की महिलायें किसी पार्टी में जा रही हैं तो अपनी ज्वैलरी के प्रति सतर्क रहें। छात्र आज घर से बाहर निकलते समय दही खाकर निकलें सफलता जरुर हासिल होगी।
धनु
कार्यक्षेत्र में आज आपको कोई बड़ा फैसला आपको करना पड़ सकता है। दिन का सामान्य रहने वाला है। आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। सब आपकी समझ और शिष्टता से काफी प्रभावित होंगे ǀहर कोई आपकी तरफ आकर्षित होगा ǀचारो तरफ से खूब प्रशंसा मिलन वाली है। परिवार में कई दिनों से चल रही समस्यायें आज सुलझ जायेंगी। दोस्तों के साथ अच्छा समय बीतेगा। इस राशि के जो लोग पर्यट्न के क्षेत्र से जुड़े हैं आज उन्हें अचानक कहीं से आर्थिक लाभ मिलेगा। किसी वृद्ध आश्रम में चने की दाल दान करें, मानसिक सुख प्राप्त होगा।
मकर
आप ऊर्जा से भरे रहेंगे जिससे आप वो सब कुछ हासिल कर सकते हैं जो आप चाहते हैं। दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी। आपको इस बात का जरुर ध्यान रखना होगा कि दूसरे आप के बारे में क्या सोचते है , इन सब चीजों से खुद को दूर रखना होगा। आत्म विश्वास का आनंद लें। संचार से जुड़ी किसी नयी तकनीक से फायदा जरुर मिलेगा। माता या माता के समान किसी स्त्री का आर्शीवाद आपके लिये अच्छा रहेगा। आसपास और साथ के लोगों में आपकी अच्छी इमेज बनेगी। सेहत बिल्कुल ठीक रहने वाली है।
कुंभ
कोई महत्वपूर्ण काम पूरा हो सकता है। दिन शानदार रहने वाला है।जिसके पूरा होने से आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा। रुका हुआ पैसा आज वापस मिल जायेगा। कुछ नए मौके, साथ ही नये विचार सामने आयेंगे जिसकाखुले मन से स्वीकार करें। आज आप ज्यादातर मामलों में खुद को भाग्यशाली महसूस करेंगे। इस राशि के जो लोग वैज्ञानिक हैं उन्हें कोई बड़ी सफलता मिलेगी । छोटी-मोटी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से निजात के लिये घरेलू नुस्खों को अपनाना फायदेमंद रहेगा। लवमेट आज किसी अच्छी जगह घूमने के लिये जायेंगे।
मीन
कारोबार में उतार-चढाव की स्थिति बनी रहेगी। दिन बेहतरीन रहने वाला है। आप जो भी करें, सकारात्मक होकर करें। किसी भी तरह का फैसला करने के पहले अच्छी तरह से सोच-विचार जरुर कर लें या फिर किसी अनुभवी से सलाह सुझाव लेना आपके लिये फायदेमंद रहेगा। इस राशि के जो लोग कोचिंग संचालक है अगर आज संचालन कार्य में बदलाव करें तो फायदा जरुर होगा । स्वास्थ्य को लेकर आज आप थोड़ा परेशान रहेंगे। जीवनसाथी का सहयोग आपकी परेशानियों को कम कर देगा ।
पं सुभाष पाण्डेय