धर्म - अध्यात्म

 राशिफल (Horoscope )27 जुलाई 2022

राशिफल (Horoscope ) 27 जुलाई 2022

मेष
अगर आप नए कारोबार की शुरुआत करना चाह रहे है तो आज का दिन शुभ है। आपको बिजनेस में जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। पारिवारिक विवादों में थोड़ा उलझ सकते हैं साथ ही पुरानी चली आ रही रुकावटें आज आपको परेशान कर सकती हैं। ऑफिस में कोई अच्छी खबर मिलने के योग नजर आ रहे है। हो सकता है बड़े भाई की मदद से कारोबार में तरक्की होगी। आज क्लाइंट से बात करते समय अपनी भाषा पर काबू रखें।

वृषभ

इस राशि के स्टूडेंट्स आज अपने प्रोजेक्ट के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे। दिन बेहतरीन रहने वाला है।अगर आप शॉपिंग के लिए जाने की सोच रहें तो प्लान कैंसल कर दें। अचानक कोई मेहमान आपसे मिलने आ सकता है। नए लोगों से कॉन्टैक्ट बन सकते हैं। सीनियर्स आज आपके काम से खुश रहेंगे, आज आप मीठा बोलकर किसी से अपने काम पूरे करवा सकते हैं।

मिथुन

छात्रों को अधिक मेहनत करने की जरूरत है। दिन अच्‍छा बीतेगा, बशर्ते आप तनाव से दूर रहें। आपकी सेहत अच्छी रहेगी साथ ही आपको मानसिक शांति मिलेगी। किस्मत आपके साथ रहेगी। इस राशि के लोगों के कारोबार में बढ़ोत्तरी होने और आय के नए स्त्रोत मिलने की संभावना है। ऑफिस के कामों में आज आपके सहकर्मी आपसे मदद मांग सकते है।

सिंह
अपनी सेहत का ध्यान रखें। कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी। करियर के मामले में आपके साथ कुछ अच्छा हो सकता है। काम ज्यादा होने के कारण आप थोड़े प्रोब्लम में रहेंगे लेकिन आपके दोस्त इन परेशानियों से आपको दूर रखेगें। इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन कामयाबी का दिन है। आज कम मेहनत का अधिक फल मिलेगा।

 

कन्या
आपकी सेहत अच्छी रहेगी साथ ही आपको मानसिक शांति मिलेगी। दिन अच्‍छा बीतेगा, बशर्ते आप तनाव से दूर रहें। छात्रों को अधिक मेहनत करने की जरूरत है। आज किस्मत आपके साथ रहेगी। इस राशि के लोगों के कारोबार में बढ़ोत्तरी होने और आय के नए स्त्रोत मिलने की संभावना है। ऑफिस के कामों में आज आपके सहकर्मी आपसे मदद मांग सकते है।

तुला
आपका उदार स्वभाव आपके लिए कई खुशनुमा पल लेकर आएगा। दिन बहुत बढ़िया रहने वाला है। किसी बड़े समूह में शरीक होने का मौका भी मिलेगा। पड़ोसियों से आज आपको साकारात्मक व्यवहार देखने को मिलेगा। सभी से अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। आज कार्यालय में माहौल बढ़िया रहेगा। इस राशि के लोगों को आज काम के सिलसिले में यात्रा भी करनी पड़ सकती है, यात्रा सुखद रहेगी।

वृश्चिक

आपका मन कोई नया काम शुरू करने का कर सकता है। दिन अच्छा रहने वाला है। कारोबार में बदलाव लाने की कोशिश करेंगे। जिसमें आप सफल भी रहेंगे। आपकी सोचने और स्पष्ट निर्णय लेने की क्षमता से लोग काफी प्रभावित होंगे। इस राशि के स्टूडेंट्स आज किसी नयी संस्था में एडमिशन लेने का मन बनायेगें। रूका हुआ पैसा आज वापस मिलेगा। आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी।

धनु
आप अन्दर कुछ बदलाव लायेंगे। जिसके परिणाम स्वरूप आपको लाभ भी होगा। दिन आपके लिए नई सौगात लेकर आया है। लोग भी आपके इस बदलाव को सराहेंगे। बुद्धिमानी से आज आप हर तरह की स्थिति संभाल लेंगे। इस राशि के बिजनेसमैन को किसी नई जानकारी के मिलने से बड़ा फायदा मिलेगा। ऑफिस में आज जो भी काम आपको दिया जायेगा, उसे तुरंत अपना लेंगे।

मकर
सरकारी काम को पूरा करने में आज आपको परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है। व्यवहारिक बातों की ओर अपना रूझान अधिक महसूस करेंगे।मौजूदा स्थिति को बदलने और उसे सही करने के लिए आज का दिन ठीक। कारोबारी अगर किसी अनुभवी का सुझाव अपनायेंगे तो कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा मतभेद आज सुलझ जायेगा। उधार के लेन-देन से बचने की पूरी कोशिश करें। इस राशि के छात्र आज थोड़े परेशान हो सकते हैं।
कुंभ

आज कुछ ऐसा जिसके पूरा होने का आप काफी लम्बे समय से इन्तजार कर रहे थे, आज पूरी हो जायेगी। आप जिन प्रयासों को व्यर्थ मान चुके थे आज उनका फल भी आपको मिलनेवाला। दिन आपके लिए कुछ सरप्राइज लेकर आया है। अगर आप नौकरीपेशा वाले हैं तो दफ्तर में आज का काम का बोझ बढ़ सकता है। जिससे आप थकान का अनुभव करेंगे। बेहतर होगा की कुछ कार्य सहकर्मियों को दे दें या कल के लिए रख दें । राहत मिलेगी ।
मीन

अपनी सोच सकारात्मक रखें। दिन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है।जीवन को बेहतर बनाने के लिए कुछ नया सोचें। जितना सकारात्मक सोचेंगे, उतने सफल भी हो सकते हैं। आगे~बढ़ने~के लिए नए रास्ते आपको मिलेंगे। छात्र आज करियर में आगे~बढ़ने~के लिए नए मौके की तलाश करेंगे। खुद पर भरोसा रखें, सफलता को करीब से देखने का अवसर आपको प्राप्त होगा। अविवाहित लोगों को विवाह प्रस्ताव मिल सकते हैं।
पं सुभाष पाण्डेय

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button