राशिफल (Horoscope )26 जुलाई 2022

राशिफल (Horoscope ) 26 जुलाई 2022
मेष
शुभ संदर्भ में आज का दिन आपको दूसरों के साथ व्यावसायिक व्यवहार के संदर्भ में भाग्यशाली बना देगा. आप लोकप्रियता हासिल करेंगे, व्यापार से आपकी कमाई बढ़ेगी और आपको अधिकारियों से पूर्ण सहयोग मिलेगा. किन्तु विपरीत संदर्भ में अनैतिक संबंध आपके पारिवारिक जीवन को नष्ट-भ्रष्ठ कर सकते हैं. प्रेमियों के लिए समय शुभ नहीं है. स्वास्थ्य के संबंध में आप सर्दी, खांसी अथवा आंखों की शिकायत से पीड़ित हो सकते हैं. अर्हिक संदर्भ में नुकसान से बचने के लिए अटकलों से दूर रहें.
वृषभ
आपके सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं. आपको किसी घरेलू सामान की खरीदारी करनी पड़ सकती है. वाहन चलाते समय आपको सावधानी रखने की जरूरत है. किसी से बातचीत करते समय अपने शब्दों का ध्यान जरूर रखें. पारिवारिक विवादों से बचे रहें. बच्चे आज किसी पार्क में खेलने जा सकते हैं. आपको बच्चों की सेहत का थोड़ा ख्याल रखना चाहिए. जरूरत से ज्यादा बाहर का खाना पेट संबंधी परेशानियां उत्पन्न कर सकता है. शिवलिंग पर जल अर्पित करें, आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे और आपके साथ सब अच्छा होगा.
मिथुन
खर्चों पर अंकुश लगाना जरूरी होगा.आज महिलाओं को नौकरी मे प्रमोशन मिलने वाला है.आपका आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा मजबूत होगा. स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है. घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. आत्मविश्वास से लवरेज रहेंगे, परन्तु अति उत्साही होने से बचें. धैर्यशीलता में कमी हो सकती है. घरेलू जरूरत की चीजों की खरीददारी हो सकती है. लेन-देन भी तेज हो सकता है. अपने से बड़े या किसी अनुभवी से सलाह लेकर ही आगे बढ़ने की कोशिश करें.
कर्क
आप आज लगभग किसी को भी अपनी बात से सहमत कर सकते हैं. आप कोशिश करेंगे, तो अच्छी सफलता भी मिल सकती है. घर में कुछ मामले अचानक आपके सामने आ सकते हैं. थोड़ा समय अकेले में बिताएं,आपके लिए अच्छा रहेगा. आप सहयोग और समझौता करने का पक्का इरादा करके ही घर से निकलें. ऑफिस या फील्ड में आपको किसी न किसी मामले में कोई समझौता भी करना पड़ सकता है. जो आने वाले दिनों में आपके फेवर में होगा.
सिंह
सुविचारित निर्णय लंबे समय तक प्रभावी रहेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.आप जो कुछ भी करेंगे उसमें आप उत्साही रहेंगे. संपत्ति के सौदे आपको लाभ देंगे. नौकरीपेशा जातकों के लिए तरक्की के आसार बन सकते हैं. घरेलू मोर्चे पर रुकी हुई परियोजनाएं गति और निकटता को पूरा करेंगी. गृह नवीनीकरण पर व्यय हो सकता है. आप एक मित्र के साथ फिर से जुड़ेंगे और यह पुरानी यादों को ताजा करेगा. आपमे से कुछ अपच के शिकार हो सकते है.
कन्या
आप किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में जा सकते हैं. आप जिस भी काम को करना चाहेंगे, वो काम बड़े आराम से पूरा हो सकता है. आप किसी काम के लिये नई योजना बना सकते हैं. आपको अपनी मान-प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिये समाज के कार्यों में सहयोग देना चाहिए. आपको दूसरों के सामने अपनी बात खुलकर रखनी चाहिए. इससे चीज़ें स्पष्ट रहेंगी. संतान की ओर से आपको सुख मिलेगा. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. मंदिर में चने की दाल दान करें, मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी.
तुला
अगर किसी को पैसा उधार दिया हुआ है तो आज उसके वापस मिलने का उचित अवसर है. आप अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका अदा करेंगे. इसलिए प्रयासरत रहें. आज आप आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में संलग्न रहेंगे. जीवनसाथी के साथ निकटता का अनुभव करेंगे. किसी नजदीकी रिश्तेदार से पुराने मतभेद दूर होकर संबंधों में पुनः मधुरता आएगी. आज कुछ मामलों में आपका कॉन्फिडेंस डगमग हो सकता है. मेहनत बढ़ सकती है.
वृश्चिक
ऑफिस में कोई एक्स्ट्रा जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. आप नए काम शुरू करने का भी मन बना सकते हैं. दूसरों की बात ध्यान से सुनें. सकारात्मक रहें. काम ज्यादा नहीं रहेगा, फिर भी दिन तेजी से बीत सकता है. ऑफिस के किसी काम में आ रही रुकावट खत्म होसकती है. आज आपकी मुलाकात कुछ ऐसे लोगों से हो सकती है जो आपके जीवन पर गहरा प्रभाव छोड़ेंगे. पैसों से जुड़े मामलों को खास तरह से निपटा दें.
धनु
कानूनी या विभागीय कार्यवाही आपको चिंतित कर सकती है. पिता-पुत्र के संबंध बिगड़ने से आप बहुत परेशान हो सकते हैं और भावनात्मक रूप टूट सकते हैं.आप दूर या विदेशी स्थानों के लोगों के साथ व्यापार में नुकसान उठा सकते हैं. आप में से कुछ विदेश में रहने का विकल्प चुन सकते हैं. माँ या मातृ पक्ष के रिश्तेदारों के साथ आपका रिश्ता बिगड़ सकता है.
मकर
आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है. आज काम से निपट लेने के बाद आप रिलेक्स महसूस करेंगे. आप अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बितायेंगे. कुछ जरूरी चीजें आज आपको फायदे दिलायेगी. इस राशि के कारोबारियों को किसी से जरूरी मुलाकात करनी पड़ सकती है. धन के मामले में स्थिति ठीक रहेगी. मित्रों और परिवारजनों के लिए समय निकालेंगे. उनकी सलाह आपके लिये महत्वपूर्ण रहेगी. अपने ईष्ट देव को प्रणाम करें, रिश्ते मजबूत होंगे.
कुंभ
भाइयों की मदद से अटके हुए कार्यों की पूर्ति होगी. नौकरी के लिए किए गए प्रयास आज सार्थक सिद्ध होंगे, नौकरी मिल सकती है.राजनीति से संबंधित जातकों को लाभ होगा और आकस्मिक धन लाभ के योग बनेंगे. वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतें. पारिवारिक एवं सामाजिक संबंध मजबूत होंगें और आप नए दोस्त भी बनाएंगे. आप को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य का लाभ मिलेगा. पुरानी चीजों में सुधार या बदलाव की संभावना है.
मीन
नई प्लानिंग और अवसरों को लेकर कोई बड़ा फैसला भी आप कर सकते हैं.अच्छे मौके आपको मिल सकते हैं. नौकरी में नया पद या नए काम का ऑफर मिल सकता है. बड़ी रुकावटें दूर हो सकती हैं. धन लाभ होगा, आमदनी का कोई नया सोर्स बनेगा. आपको कोई यात्राकरनी पड़ सकती है. दूसरों की कही हुई बातों पर ध्यान न दें. अपने काम से सबको खुश करने की कोशिश करें.
पं सुभाषपाण्डेय