राशिफल (Horoscope )25 जुलाई 2022

राशिफल (Horoscope ) 25 जुलाई 2022
मेष
आपकी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. व्यावसायिक सन्दर्भ में महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की जा सकती हैं. अगर आप उच्च अध्ययन या नौकरी के लिए विदेश जाना चाहते हैं, तो आप निराश नहीं होंगे. आपकी कामयाबी में वृद्धि होगी; संपर्क स्थापित होंगे और आप कुछ प्रभावशाली लोगों से भी मिलेंगे. यदि पैतृक संपत्ति के संबंध में कोई मामला लंबित है, तो यह आपके पक्ष में तय किया जाएगा. परिवार में कुछ शुभ समाचार प्राप्त होंगे और उत्सव हो सकता है. प्रेम संबंध मजबूत होंगे.
वृषभ
व्यापार में धीमी गति से आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है. आज के दिन आपको कोई बड़ा फैसला लेने से बचना चाहिए. आपके कुछ काम आज अटक सकते हैं, लेकिन जीवनसाथी की मदद से सब कुछ ठीक भी हो सकता है. आपको अपने काम के प्रति सकारात्मक रवैय्या अपनाने की ज़रूरत है. आप अपनी स्किलस को बढ़ाने की कोशिश करेंगे. आपको शाम के समय किसी समारोह में जाने का मौका मिल सकता है. आपको वहां पर अपने कुछ पुराने दोस्त भी मिल सकते हैं. पारिवारिक जीवन सुखद बना रहेगा मन्दिर में एकाक्षी नारियल अर्पित करें, आपकी सभी समस्याएं दूर होगी.
मिथुन
रोजगार से संबंधित सुखद समाचार प्राप्त होगा और अपनी योग्यता को विकसित करने से लाभ होगा. किसी बड़े बिजनेस ग्रुप से आपकी पार्टनरशीप हो सकती है.व्यापारी वर्ग के लिए अकस्मात धन लाभ के योग बन रहे हैं. मीटिंग आदि में जरूरत से ज्यादा बोलने से बचें. आपकी माता के स्वास्थ्य में आज सुधार आयेगा. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. सावधान रहें. संपत्ति के बड़े सौदे संभव हैं. बड़ा लाभ होगा. अपने करीबी लोगों से आज धोखा मिलने की सम्भावना है, अत: सतर्क रहें.
कर्क
पुराना दोस्त भी अचानक काम आ सकता है. पुराने किए हुए कामों से फायदा हो सकता है.किसी धार्मिक यात्रा की योजना बना सकते हैं. जो भी काम आपके लिए खास हैं, वो आज ही निपटा लें. शांति से दिन बीतेगा. आपकी मेहनत कम हो सकती है. कोई निजी समस्या है, तोआपको उससे संबंधित महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है. पैसों के क्षेत्र में कुछ नई पहल आप कर सकते हैं. आपको हर कोशिश में अपने जीवनसाथी का साथ मिल सकता है.
सिंह
हालांकि आर्थिक तनाव रहेगा, परन्तु क्रोध से वह समाप्त नहीं होगा बल्कि उसका समाधान निकालना और अधिक कठिन हो जायेगा. आपके लिए अनावश्यक क्रोध से बचना श्रेयकर रहेगा. सुदूर यात्रा का योग बहुत प्रबल है, जिसमे खट्टे-मीठे दोनों तरह के अनुभव होंगे. संतान की ओर से कुछ चिंता हो सकती है. आर्थिक मामलों में समय लगातार प्रतिकूल बना हुआ है, अतः अत्यधिक सावधानी बरतें. किसी के बहकावे में आकर कुछ बड़े और असंगत फैसले ले सकते हैं, जिसका परिणाम आगे चलकर अच्छा नहीं होगा.
कन्या
आप पहले से ज्यादा बेहतर ढंग से अपने काम को पूरा करेंगे. आपको परिवार का पूरा सपोर्ट मिलेगा. आपकी कल्पना शक्ति आपके लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता करेगी. अगर आप किसी तरह का लेन-देन करने जा रहे हैं, तो किसी बड़े की राय लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. जीवनसाथी की उपलब्धियों की सराहना करने से दाम्पत्य जीवन में मधुरता आयेगी. सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कार्यों में आप बहुत हद तक सफल रहेंगे. किसी ज़रूरतमंद को वस्त्र भेंट करें, आप जीवन में सफल होंगे.
तुला
हमेशा कुछ नया करने की आदत आज आपको सफलता दिलाएगी. आज आप अपनी संतान के भविष्य से संबंधित किसी अहम मुद्दे पर अपने माता-पिता से बातचीत कर सकते हैं, जिसमें जीवनसाथी की सलाह की भी आवश्यकता होगी. संतुष्टि हासिल करने के लिए खर्च करने का रास्ता न अपनाएं. आपको किसी विषय को समझने में परेशानी आ सकती है. शत्रु पक्ष से आपको दूरी बनाकर रखनी चाहिए. मित्रों की सहायता से कोई सरकारी कार्य बनेगा.
वृश्चिक
इसमें सफलता मिलने के भी योग हैं. पुरानी बातें छोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करें. आप कोई अनबन या उलझा हुआ मामला सुलझाने की कोशिश कर सकते हैं.कोई ऐसी बात या परिस्थिति आपके सामने आ सकती है जिससे आपकी सोच बदल जाएगी. यहबदलाव आपके लिए शुभ रहेगा. आपके लिए दिन सकारात्मक हो सकता है. पैसों का फायदा होने और कार्यक्षेत्र में कोई उपलब्धि आपके नाम होने की भी संभावना बन रही है.
धनु
नौकरीपेशा जातकों को तरक्की या बेहतरी मिलेगी. व्यवसायिक दृष्टिकोण से आज का दिन शुभ है. कुछ के वांछित स्थानांतरण भी हो सकता है. व्यवसायी और उद्यमी अच्छी प्रगति करेंगे. आप में से कुछ एक नया सौदा कर सकते हैं. बदलाव या नौकरी की तलाश करने वालों को निराशा नहीं होगी. वित्तीय स्थिति में सुधार होगा और आय का एक अतिरिक्त स्रोत भी उत्पन्न हो सकता है. पारिवारिक वातावरण जीवंत होगा और आगंतुकों की आवाजाही रहेगी. लंबी दूरी की यात्रा की योजना बनाई जा सकती है.
मकर
किसी काम को शुरु करने से पहले अपने ईष्टदेव का आशीर्वाद लें, आपको फायदा ज़रूर होगा. परिवार वालों के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं. आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से होगी, जिसके साथ बात करके आपकी दिनभर की थकान दूर हो जाएगी. आप किसी भी कार्य को करने के लिए आज पूरी तरह से तैयार होंगे. परिस्थितियां आपके अनुकूल बनी रहेगी. आपका कोई खास काम माता-पिता की मदद से पूरा हो सकता है. मंदिर में रूई की बाती और घी चढ़ाएं, माता-पिता का सहयोग मिलता रहेगा.
कुंभ
ऑफिस में आपको अपनी राय रखने का पूरा मौका मिलेगा. कारोबारियों को उम्मीद से अधिक लाभ होगा.कार्यस्थल पर सहकर्मियों से सामंजस्य बढ़ाएं. कारोबारियों को धन खर्च या निवेश में फैसला समझ कर लेना चाहिए. नए कार्य एवं नए उद्योग लगने का योग बन रहा है. आज भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी. आज जिस काम से यात्रा करेंगे, उसमें कामयाबी हासिल होगी. कार्यों में जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा. राजनीति के क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
मीन
फायदा मिल सकता है. दोस्तों के साथ कोई कार्यक्रम भी बन सकता है. दातर काम पूरे हो सकते हैं. पैसों की स्थिति में सुधार करने की कोशिश करें. कोई बड़ा फैसला आज आप ले सकते हैं. बिजनेस के नए मौके आपको मिलेंगे. कुछ मामलों में अनुभवी लोगों से सलाहलेकर ही फैसला करें. आपके दिमाग में जो सवाल चल रहे हैं, उनके जवाब अपने आप मिल सकते हैं. धैर्य रखें. आज आपको काम की कोई खास बात पता चल सकती है.
पं सुभाष पाण्ड