राशिफल (Horoscope )1 सितंबर 2022

राशिफल (Horoscope ) 1 सितंबर 2022
मेष
किसी व्यावसायिक काम के लिये यात्रा पर जा सकते हैं। विद्यार्थी अपना समय अध्ययन में लगायेंगे । घर-परिवार में किसी मांगलिक आयोजन की रूपरेखा बनेगी।आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे । आपको भाग्य का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। नौकरी में कुछ सुनहरे अवसर आपको मिलेंगे । सामाजिक स्तर पर आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी । गायत्री मंत्र का जप करें, स्वास्थ्य बेहतर रहेगा ।
वृषभ
घर में नए मेहमान के आने की संभावना है। आपका मन खुश रहेगा । माता-पिता के साथ धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं ।जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बना रहेगा । घर में किसी मित्र के आगमन से खुशी का माहौल रहेगा । लवमेट के लिए आज का दिन बढ़िया है। बड़ा ऑफर मिलने से आपको धन लाभ हो सकता है । आपकी सारी परेशानियों का समाधान आपको आसानी से मिल जायेगा। सूर्यदेव को जल अर्पित करें, धन लाभ होगा
मिथुन
हालांकि स्थिरता आने में थोड़ा और समय लग सकता है । आज आर्थिक स्थिति अनुकूल बनी हुई है । किसी काम की वजह से आपको घूमने का प्रोग्राम कैंसिल करना पड़ सकता है । आज किसी के प्रति अपनी राय को अपने तक ही सीमित रखना चाहिए । घर में आपकी मदद से कई काम पूरे हो सकते हैं । आपको तली-भुनी चीजों को खाने से बचना चाहिए। इससे आपका स्वास्थ्य फिट रहेगा । किसी छोटे बच्चे को पेन गिफ्ट करें, आपकी सभी समस्याओं का हल होगा ।
कर्क
सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिल सकता है । आपकी शैक्षणिक कार्यों में रूचि बढ़ सकती है । अपनी ऊर्जा अच्छे कार्यों में लगा सकते हैं । आपको किसी काम में जीवनसाथी का सहयोग मिल सकता है । घर का माहौल खुशनुमा रहेगा । जल्द ही घर में कोई मांगलिक कार्य होने के भी संकेत हैं । ऑफिस में काम समय पर पूरा होगा। आप सबकी वाहवाही का पात्र बनेंगे । शिव चालीसा का पाठ करें, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे
सिंह
अत्यधिक क्रोध से आपका कोई बना हुआ कार्य बिगड़ सकता है । आपकी पारिवारिक उलझनें बढ़ सकती हैं । आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने की जरूरत है । आपके दाम्पत्य जीवन में नई चेतना का संचार हो सकता है । सावधानीपूर्वक फैसला लेने से आपको सफलता मिल सकती है । कुल मिलाकर आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा । चीडियों को दाना खिलाएं, आपके साथ सब अच्छा होगा ।
कन्या
आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी ।आज किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से बचे रहें, आपके लिये अच्छा रहेगा। जरूरतमंद दोस्तों की तरफ आप मदद का हाथ बढ़ा सकते हैं । छात्रों को अधिक मेहनत करने की जरूरत है । आपको मेहनत का फल जरूर मिलेगा । आपको पैसों के प्रति थोड़ा सावधान रहना चाहिए। मंदिर में कुछ देर समय बिताएं, आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होगी
तुला
दिन बेहतर र। हेगा जो लोग कपड़े के व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें उम्मीद से ज्यादा लाभ हो सकता है । आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी । ऑफिस में आपकी किसी सहकर्मी से दोस्ती हो सकती है । कला और साहित्य से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा । आपको अपना हुनर दिखाने के लिए सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे । गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं, आपके साथ सब अच्छा होगा ।
वृश्चिक
आपका कोई जरूरी काम समय पर पूरा हो जायेगा । आपके मन में कई तरह के विचार आयेंगे । संतान पक्ष से आपको कोई खुशखबरी मिलेगी । घर पर छोटी पार्टी का आयोजन करेंगे। घर का माहौल खुशनुमा रहेगा । आप कोई नया काम करने की सोच सकते हैं, जो आपको आगे धन लाभ के अवसर देगा । जरूरतमंद को भोजन कराएं, आपके धन में बढ़ोतरी होगी ।
धनु
आप किसी धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिये जा सकते हैं । आप हर काम को धैर्य और समझदारी से पूरा करने की कोशिश कर सकते हैं । किसी से मदद मांगने में संकोच न करें, आज का दिन आपके फेवर में है । आपके सोचे हुए ज्यादातर काम पूरे हो सकते हैं । आप पूरी मेहनत से काम करेंगे । बड़ों का आशीर्वाद लें, आपको सभी काम में सफलता मिलेगी।
मकर
किसी पुराने दोस्त से मिलने आप उसके घर जा सकते हैं। आपको शहर से बाहर यात्रा करने से बचना चाहिए । काम की अधिकता होने के कारण आपको थकान महसूस हो सकती है। बच्चों के साथ टाइम स्पेंड कर सकते हैं । आप ऐसे लोगों से जुड़ने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको कुछ सीखने को मिल सकता है । मंदिर में सुबह-शाम घी के दीपक जलाएं, आप स्वस्थ महसूस करेंगे।
कुंभ
आज आपका दिन व्यस्तता में बीत सकता है । लेन-देन के मामलों से आपको बचना चाहिए । आपको फालतू विवादों से भी दूर रहने की कोशिश करनी चाहिए । आपको जीवनसाथी से सहयोग मिल सकता है। अपनी निजी बात दूसरों से शेयर करने से बचें। पिता से आर्थिक मदद मिल सकती है। आप बेहतर महसूस करेंगे । बहते जल में तिल प्रवाहित करें, परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेगी।
मीन
आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। आर्थिक उन्नति के नये रास्ते खुलेंगे। दिन की शुरूआत ताजगी के साथ होगी। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर है। विवाहित लोगों के दाम्पत्य जीवन में ख़ुशी आयेगी। ऑफिस में आज काम समय से पूरा हो जायेगा। नए कामों में आपको फायदा होगा । सुबह उठकर धरती माँ को छूकर प्रणाम करें, आपका दिन शुभ रहेगा।
पं सुभाष पाण्डेय