राशिफल ( राशिफल)28 अगस्त 2022

राशिफल ( राशिफल) 28 अगस्त 2022
मेष
दिन फेवरेबल रहेगा। घर पर किसी रिश्तेदार के आने से परिवार में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा। उनके साथ मनोरंजन के लिए कहीं घूमने का प्लान भी कर सकते हैं। धन लाभ और आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा। कामकाज के मामले में किसी से बातचीत होगी। दोस्तों की मदद से सफलता मिलेगी। श्री विष्णु मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करें, आपका पूरा दिन ख़ुशी भरा बीतेगा।
वृषभ
शुभ समाचार मिलने के योग नजर आ रहे हैं। दिन अच्छा रहेगा। किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है, जिससे आपको भविष्य में बड़े फायदे हो सकते हैं। अधिकारी आपसे खुश हो सकते हैं। कोई नई जिम्मेदारी आपको मिल सकती है। किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करके आपको काफी अच्छा महसूस होगा। आपकी जीवनशैली में बदलाव हो सकता है। अपने मस्तक पर चंदन का तिलक लगाएं, आपका दिन काफी शुभ रहेगा।
मिथुन
ऑफिस में सीनियर आपके काम से खुश हो सकते हैं। दिन ठीक-ठाक रहेगा।स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव बना रहेगा। कानूनी समस्याओं में उलझने बढ़ सकती हैं। आप दूसरों के सामने अपनी बात रखने का तरीका बदल सकते हैं, जिससे आपको सफलता जरूर मिलेगी। अपनी सोच को सकारात्मक बनाने की कोशिश करेंगे, मन प्रसन्न रहेगा| घर से बाहर जाते समय थोड़ा-सा शहद खाकर निकलें, आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।
कर्क
रूका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना है। दिन बेहतरीन रहेगा। कुछ नया काम करने की सोच सकते हैं। धन लाभ के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लग सकता है। इस राशि के अविवाहित लोगों के लिए भी दिन अच्छा है। कोई नया दोस्त बन सकता है। मंदिर जाकर कुछ समय बिताएं, आपका दिन अच्छा गुजरेगा
सिंह
माता-पिता की सलाह आपके लिए कारगर साबित होगी। किसी काम में सफलता पाने के लिए अधिक मेहनत करने की जरूरत पड़ सकती है। दिन सामान्य रहेगा।इस राशि के स्टूडेंट्स को पढ़ाई में शिक्षकों का सहयोग प्राप्त हो सकता है। अगर आप किसी जरूरतमंद की सहायता करेंगे, तो आपको बड़ा फायदा होगा। बच्चों के साथ दिन अच्छा बीतेगा। शाम को बच्चों के साथ घूमने जा सकते हैं। शिवलिंग पर जल अर्पित करें, पारिवारिक रिश्ते बेहतर होंगे।
कन्या
व्यापारी वर्ग को अचानक बड़ा फायदा होगा। धन लाभ के नये अवसर प्राप्त होंगे।दिन आपके लिए खुशियां लेकर आएगा। घर में कई दिनों से चली आ रही पारिवारिक समस्या आज दूर हो जाएगी, घर में खुशियों का माहौल बनेगा। इस राशि के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। आपको कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है। अपने से बड़ों का आशीर्वाद लें, आपके सभी काम बनते नजर आयेंगे।
तुला
ऑफिस में आपके बनाये प्लान में कोई बदलाव हो सकता है |दिन शानदार रहेगा | दूसरों की मदद से आज आपके कई काम पूरे होंगे | कई नए लोगों से भी आपकी मुलाकात होगी | दूसरों से अपनी बात कहने में आप बहुत हद तक सफल भी होंगे | आज भावनात्मक होकर कोई फैसला ना लें | सामाजिक क्षेत्र में आपका सम्मान बढ़ेगा | माता-पिता के साथ संबंधों में सुधार होगा | व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी | हनुमान चालीसा का पाठ करें, जीवन में दूसरों का सहयोग मिलता रहेगा |
वृश्चिक
ऑफिस में आपकी परफॉरमेंस अच्छी रहेगी | दिन सामान्य रहेगा | किसी सहकर्मी का भरपूर सहयोग मिलेगा | बिना सोचे-समझे बोलने से आपके बने बनाये काम बिगड़ सकते हैं | स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा | बातों-बातों में आप कोई राज की बात भी उजागर कर सकते हैं | ऐसी स्थिति से बचने की कोशिश करें | ॐ शब्द का 11 बार उच्चारण करें, आपके रूके हुए काम पूरे होंगे |
धनु
किसी महत्वपूर्ण कार्य में बदलाव कर सकते हैं, इससे आपको फायदा होगा । दिन फेवरेबल रहेगा ।इस राशि के बेरोजगार लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे । घर का माहौल खुशनुमा रहेगा । आपकी नई शुरुआत सफल रहेगी । किसी नये व्यवसाय में पैसा लगाने से जल्द ही अच्छे धन लाभ के आसार हैं । माँ दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ाएं, आपकी मनोकामना पूरी होगी ।
मकर
पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है । दिन बेहतरीन रहेगा ।कहीं अच्छी जगह पर घूमने का प्लान भी कर सकते हैं । इस राशि के अविवाहित लोगों की लव लाइफ अच्छी रहेगी । बिजनेस में कुछ नए लोग आपसे जुड़ सकते हैं । आप बोलने के बजाय सुनने पर ज्यादा ध्यान देंगे, तो अच्छा रहेगा । सामाजिक कामों के लिए लोगों से मुलाकात हो सकती है, आपका मान-सम्मान बढ़ेगा । गायत्री मंत्र का जाप करें, दोस्तों का सहयोग प्राप्त होगा।
कुंभ
यह परिणाम करियर से जुड़ा हो सकता है । ऑफिस में किसी जरूरी काम को पूरा करने में सफल होंगे । दिन अच्छे परिणाम लेकर आएगा ।कामकाज को व्यवस्थित करने पर ध्यान देंगे । जो भी काम कई दिनों से टालते आ रहे हैं, वो आज निपटा लेंगे । रूका हुआ पैसा मिलने की संभावना है। आर्थिक पक्ष मजबूत बना रहेगा । जरूरतमंद को भोजन कराएं, घर के सुख-सौभाग्य में बढ़ोत्तरी होगी ।
मीन
किसी खास व्यक्ति से बातचीत में थोड़ी बहुत रूकावटें आ सकती हैं । दिन सामान्य रहेगा । लवमेट के साथ घरेलू खरीदारी के लिए जा सकते हैं, फिजूलखर्ची से बचें। न चाहते हुए भी आज आपको कुछ काम अधूरे छोड़ने पड़ सकते हैं । परिवार में किसी के साथ अनबन हो सकती है, आपका मन अशांत हो सकता है । आज आप काफी व्यस्त हो सकते हैं । शीतला माता को गुड़ चढ़ाएं, काम बनते नजर आयेंगे ।
पं सुभाष पाण्डेय