राशिफल ल (Horoscope )10 जनवरी 2023

राशिफल (Horoscope ) 10 जनवरी 2023
मेष
आप किसी नये काम की शुरूआत कर सकते हैं.दिन उत्तम रहेगा. किसी काम में माता-पिता की राय लेना बेहतर रहेगा. दिन अच्छा रहेगा. आत्मविश्वास बढ़ सकता है. दूसरों पर आपके काम का पॉजिटिव असर पड़ेगा. आपके पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे. सभी काम में सफलता हासिल होगी. जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा. प्रियजनों के साथ फिल्म देखना सही निर्णय है. लव पार्टनर से अपने मन की बात शेयर करेंगे.
वृषभ
रिश्ते में सुधार लाने के लिए दिन बहुत अच्छा है. रूके हुए कार्य पूरे होंगे. दिन की शुरुआत भागदौड़ और मेहनत के साथ होगी. शरीर को थोड़ा आराम दें प्रियजनों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने की योजना बनाएंगे और उन्हें खुश कर देंगे. वस्त्रों आदि पर खर्च बढ़ सकते हैं. परिवार का कोई व्यक्ति आपकी बात का गलत अर्थ निकाल सकता है. जीवनसाथी व परिवार के साथ ऑनलाइन मूवी देखकर दिन अच्छा बितायेंगे. खर्चों को बहुत ज्यादा बढ़ाने से बचें आपका दिन ऊर्जा से भरपूर रहेगा. संतान के साथ ज्यादा समय व्यतीत होगा.
मिथुन
मानसिक संतोष मिलेगा. नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें,उन्हें ख़त्म कर दें. ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिए कर सकते हैं, जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा. पारिवारिक सदस्यों से मतभेद ख़त्म कर आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति आसानी से कर सकते हैं. रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है. मोबाइल फ़ोन आपके काम में बाधा खड़ी कर सकता है. इसके ज़्यादा इस्तमाल से बचें. परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे. अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं. प्रिय को मिल नहीं पायेंगे उसकी याद सतायेगी. मूड रोमांटिक रहेगा. संगति मूड बना देगा. दिन के शुरू में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले लेकिन दिन के अंत में आपको उसका साथ मिलेगा.
कर्क
परिवार में विवाद की स्थिति बन सकती है. दिन सामान्य रहेगा. किसी बात को लेकर थोड़े परेशान हो सकते हैं. किसी मित्र से भी अनबन की संभावना है. फालतू की बहस करने से आपको बचना चाहिए. पुरानी बातों के कारण मन थोड़ा बेचैन हो सकता है. परेशानियाँ दूर होंगी.दिन बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड के बाद एक दूसरे से जीवन भर साथ निभाने का वादा कर सकते हैं. प्रेम का इजहार करने का अनुकूल दिन. जीवन साथी के साथ दिन बढि़या गुजरेगा लेकिन दोस्तों एवं परिजनों के साथ मतभेद हो सकता है.
सिंह
कुछ काम बनेगे और कुछ बनते बनते अपनी ही गलती से रुक सके है या अटक सकते है. सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने से प्रतिष्ठ का लाभ होगा,अनायास यश की प्राप्ति से सुख की अनुभूति होंगी.कार्यनिष्ठा ही आपकी विजय का कारण बनेगी. व्यस्त दिन होने के बावजूद आप खुद को सक्रिय और ऊर्जावान पाएंगे. कुछ लोगों को शादी का प्रपोजल मिल सकता है. कार्य क्षेत्र में शुभ समाचारों कि प्रधानता बनी रहेगी. संतान पक्ष से खुशखबरी मिलेगी. पार्टनर के साथ बेहतरीन समय बिताने का दिन, आप बेचैन भी रह सकते है. सितारे बता रहे हैं कि बॉस से मुलाकात के बाद अड़चन आ सकती है.
कन्या
नज़रिया दोस्तों और रिश्तेदारों पर थोपने की कोशिश न करें. पैसा बना सकते हैं, बशर्ते जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें. क्योंकि न सिर्फ़ यह आपके लिए कुछ ख़ास फ़ायदेमंद साबित नहीं होगा, बल्कि ऐसा करना उन्हें नाराज़ भी कर सकता है.साहस प्यार दिलाने में सफल रहेगा. काम के लिए मौक़े परिचित महिलाओं की ओर से आ सकते हैं. लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे हमेशा से सुनना चाहते थे. प्यार के लिये बेहतरीन दिन पार्क में समय बितायें या मॉल में घूमने जायें साथी को ज्यादा समय दे पायेंगे. तनाव से मुक्ति मिलेगी. बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड में नजदीकीयाँ बढ़ेगी. वैवाहिक जीवन में प्यार को दिखलाने का अपना महत्व है
तुला
घर के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना आपके लिए कारगर साबित हो सकता है. दिन ठीक-ठाक रहेगा.परिवार में कुछ अनबन की स्थिति हो सकती है. ऑफिस में कुछ नयी जिम्मेदारियां आपके कंधों पर आ सकती हैं.पढ़ाई में कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. किसी से ज्यादा उम्मीद लगाने से बचना चाहिए. आपकी सभी समस्याएं दूर होंगी. लव पार्टनर के साथ छोटे मोटे झगड़े हो सकते हैं. हालांकि यह आपके प्रेम सम्बन्धों को खराब करने में विफल रहेंगें.सच्चे प्यार का एहसास होगा. सेहत अच्छी रहेगी मन खुश रहेगा. परिवार का सहयोग मिलेगा नौकरी में प्रमोशन हो सकता है.
वृश्चिक
कामकाज में धीरे-धीरे वापस गति आएगी. दिन अच्छा रहेगा.करियर में आगे बढ़ने के कुछ नए मौके मिल सकते हैं. भूमि-भवन और पुराने निवेश से लाभ होगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना हैं. अधिकारियों से संभलकर चलना होगा. आज आप अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं. सामाजिक क्षेत्र में आप बहुत सक्रिय रहेंगे. मौज–मस्ती और मनपसन्द काम करने का दिन है. जीवनसाथी बहुत खास करने वाला है. प्यार में फीके पड़े रिश्तों में गर्मजोशी भर जायेगी. मुलाकात का दिन डेट पर जायें. कोई दूर का रिश्तेदार संपर्क कर मदद मांग सकता है. अपनी बहन के लिये गिफ्ट खरीद सकते हैं.
धनु
आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर. अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें.प्रिय के साथ ख़रीदारी करने जाते समय ज़्यादा आक्रामक व्यवहार न करें.कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा. दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी.प्रेमियों के लिये यह दिन बेहद खास रहेगा.किसी विवाद में उलझ जाय तो गलत बोलने से बचें. कुछ मीठे बोल आपके रिश्तों में प्रगाड़ता लायेंगे. दिन रिश्तेदारों से मुलाकात करके आप सामाजिक दायित्वों की पूर्ति कर सकते हैं. जीवन साथी के साथ मिल कर भविष्य की योजनायें बनाने के लिये दिन उत्तम हैं.
मकर
जीवनसाथी से कोई सुखद समाचार मिल सकता है. किसी मित्र के साथ कहीं घूमने-फिरने का प्लान बना सकते हैं.ऑफिस के कुछ मामलों मेंटेंशन बढ़ सकती है. काम के साथ चुनौतियाँ भी ज्यादा हो सकती है. कुछ विचार आपको परेशान कर सकते हैं. रोजमर्रा के कामों में आप फोकस नहीं कर पाएंगे| मंदिर में कुछ देर समय बिताएं, चुनौतियों का डटकर सामना करेंगे.योग्यताबल से आप अपने सारे काम पूर्ण कर लेंगे.कहीं दूर खाना खाने जा सकते हैं. किसी पर आपका दिल आ सकता है. काम की ओर ज्यादा मन नहीं लगा पाएंगे.मस्ती मजाक के मूड में रहने वाले हैं
कुंभ
भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. घर में अच्छा माहौल बना रहेगा प्रोफेशनल मोर्चे पर आपके शत्रु और प्रतिद्वंदी की योजनाएं निष्फल होंगी.ऑफिस में जूनियर से सहयोग मिल सकता है. दिनभर सकारात्मक नजरिया रखें. व्यवसाय में लाभ से मन हर्षित रहेगा. लव लाइफ में छोटी छोटी बातों पर बहस ना करें. अगर आप कोई वस्तु खरीदने की सोच रहे है तो देखभाल कर खरीदे नहीं तो धोखा खा सकते है. आज आपके पास पर्याप्त वक्त और धन होने की संभावना है. इन कीमती पलों को ख्याली पुलाव पकाने में न गंवाएँ. आर्थिक तौर पर भी सुधार तय है. जीवनसाथी का मन उदास है और आप चाहते हैं कि दिन अच्छा गुजरे, तो शांति बनाये रखें. उनकी भावना को महत्व दे.
मीन
मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी. धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है. जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो. ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है. संभव है कि आपके वरिष्ठ आपकी बातों को ठीक से न समझ सकें. लेकिन धैर्य बनाए रखें, जल्दी ही वे आपकी बातों को समझ सकेंगे.प्रेम सम्बन्धों के प्रति आपके स्वतन्त्र
पं सुभाष पाण्डेय