uncategrized
माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी मंत्री बिजनौर श्री कपिल देव अग्रवाल !
विचार सूचक -: ( बिजनौर ) -: माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी मंत्री बिजनौर श्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा आज बिजनौर भ्रमण कार्यक्रम के तहत दोपहर 12:00 बजे निर्माण अधीन जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य निर्धारित समय से एक वर्ष लेट होने, फर्श पर लगी टाइल्स टूटी एवं मानक के अनुरूप न पाए जाने, मरीजों के पंजीकरण के लिए बने काउंटर की सामग्री घटिया स्तर एवं उसमें पुरानी लकड़ी का प्रयोग होना प्रकाश में आने, लेक्चर रूम में फ्लोरिंग भी मानक के अनुरूप न पाए जाने तथा पिलाई एवं क्लॉथिंग टाइल्स जगह-जगह खुला हुआ पाए जाने, वेटिंग लाउंज में लो वोल्टेज बल्ब पाए जाने तथा ओपीडी कक्ष में एलईडी बल्ब एवं पंखे मानक के अनुरूप न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि उक्त प्रकरण की गंभीरता पूर्वक जांच कराएं और स्वीकृत मानकों के अनुरूप निर्माण सामग्री एवं फिनिशिंग कार्य में प्रयोग होने वाली सामग्री की जांच कराएं तथा जांच में दोषी पाए जाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पूरे भवन में फायर कंट्रोल सिस्टम की भी जांच कराना सुनिश्चित करें।