main slideदिल्लीबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

दिल्ली लौट रहे श्रमिकों को 7 दिन होम क्वारंटाइन अनिवार्य, डीएम को निर्देश जारी

नई दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान दिल्ली से पलायन कर अपने-अपने राज्यों को लौट चुके प्रवासी श्रमिक अब दिल्ली लौट रहे हैं. श्रमिकों की वापसी पर दिल्ली सरकार भी खुश है, क्योंकि इससे ठप कामकाज को चलाने में मदद मिलेगी. हालांकि जो भी प्रवासी श्रमिक दिल्ली की सीमा पर आ रहे हैं उनकी स्वास्थ्य जांच तो हो ही रही है, लेकिन अब दिल्ली सरकार ने सभी डीएम को निर्देश दिया है कि वह दिल्ली आने वाले सभी लोगों को सात दिन होम क्वारंटाइन को सख्ती से लागू करवाएं. दिल्ली सरकार ने सभी डीएम को निर्देश दिए हैं कि वह आरडब्लूए के सहयोग से दिल्ली के रिहायशी इलाकों में जहां श्रमिक रह रहे हैं वहां सख्ती से होम क्वारंटाइन का पालन कर रहे हैं या नहीं इस पर निगरानी रखें और इसकी रिपोर्ट को भेजते रहें. बता दें कि दिल्ली से बड़े पैमाने पर जिस तरह श्रमिक गए थे, अब उसी तरह वापस भी आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण का विस्तार ना हो यह एहतियात बरतने के सभी डीएम को निर्देश दिए गए हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button