main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराजनीतिराष्ट्रीय

PFI ठिकानों पर NIA रेड को लेकर गृह मंत्री अम‍ित शाह ने बुलाई हाई लेवल मीट‍िंग

नई दिल्ली : देशभर में टेरर फंडिंग और कैंप चलाने के मामले में पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ बड़ा अभ‍ियान चलाया गया है। एनआईए और ईडी ने केरल, तमिलनाडु और यूपी समेत देश के 10 राज्यों में एनआईए और ईडी की टीम ने पीएफआई के स्टेट से लेकर जिला स्तर के नेताओं के घरों पर छापेमारी की है और उसके करीब 100 से अधिक कैडर को गिरफ्तार किया है।

इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह अपने आवास पर अहम मीट‍िंग कर रहे हैं। मीट‍िंग में एनएसए, एनआईए महान‍िदेशक, गृह सच‍िव और अन्‍य आला अफसर मौजूद हैं।

PFI पर मध्यप्रदेश में भी छापामार कार्रवाई: गृह मंत्री

इस बीच देखा जाए तो एनआईए और ईडी की रडार पर पीएफआई के चेयरमैन ओएमए सलाम भी हैं, जिनके घर पर आधी रात को छापेमारी की गई। केंद्र की बड़ी बैठक अभी चल रही है।

सूत्रों के हवाले से बताया है कि एनआईए और ईडी की टीम ने राज्य पुलिस के साथ मिलकर दस राज्यों में छापेमारी की और इस दौरान पीएफआई के 100 से अधिक कैडर को गिरफ्तार किया गया। एनआईए ने कोयंबटूर, कुड्डालोर, रामनाड, डिंडुगल, थेनी और थेनकासी सहित तमिलनाडु में कई स्थानों पर पीएफआई पदाधिकारियों के घरों की तलाशी ली। पुरसावक्कम में चेन्नई पीएफआई के स्टेट हेड ऑफिस में भी तलाशी ली जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button