किशनी में होमगार्ड्स ने निकाली तिरंगा यात्रा..
किशनी – आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव के तहत देश की जनता जगह जगह तिरंगा यात्रा निकालकर खुशियां मना रही है। इसी खुशी को बढाते हुये किशनी तथा बेबर के होमगार्ड्स ने भी किशनी में तिरंगा यात्रा निकाल कर अमृत महोत्सव में सहभागिता की।
पलाटून कमाण्डर की देखरेख में निकाली तिरंगा यात्रा
गुरूवार को तहसील में होमगार्ड्स के ब्लाॅक ऑर्गनाइजर बांकेलाल वर्मा की अगुआई में तथा पलाटून कमाण्डर ओमबीर यादव व पोखन सिंह यादव की देखरेख में करीब एक सैकडा होमगार्ड्स के जवान एकत्र हुये। पीसी ओमबीर के आमन्त्रण पर एसडीएम रामशरण वर्मा,तहसीलदार बिशाल यादव,भा0कि0यू0 (किसान)के जिलाध्यक्ष अनुरूद्ध दुबे,ब्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष सुधीर गुप्ता,बार येसोशियेशन के अध्यक्ष उदयप्रताप यादव ने भी तिरंगा यात्रा में सहभागिता की।
सारे होमगार्ड्स ने तहसील में तिरंगे को सलामी दी उसके बाद सुधीर गुप्ता के साथ सभी ने झंडा ऊँचा रहे हमारा गीत गाया। तिरंगा यात्रा को एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर तहसील से रवाना किया जो प्रायवेट बस स्टैंड,सदर बाजार होते हुये रामनगर तिराहा होते हुये गांधी पार्क पहुंची जहां एसडीएम,तहसीलदार सहित सभी ने बापू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये और दुबारा यात्रा शुरू की जो बाई पास,रोडवेज बस स्टैंड होते हुये तहसील में आकर सम्पन्न होगई।
यात्रा के दौरान डीजे पर राष्ट्रभक्ति के गीत तथा भारतमाता की जय के नारे लगाये जाते रहे। कडी धूप में तिरंगा यात्रा के साथ चल रहे लोगों को कई जगह स्थानीय लोगों ने ठंडा पानी पिलाया। यात्रा की समाप्ति के बाद तहसील सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
इस अबसर पर एसडीएम ने आजादी के मायने बताये तथा सभी को अपने अपने घरों की छतों पर तिरंगा फहराने को कहा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रभक्ति के समान कोई भक्ति नहीं हो सकती इसलिये भारत में रहने बाले हर नागरिक को सर्वप्रथम सच्चा देशभक्त होना चाहिये। इस अवसर पर बिनोद यादव, शिवाकान्त दुबे,गौरब चौहान,बीटू यादव,रमन यादव,लल्लन दुबे,राहुल गुप्ता,रमाकान्त दुबे,उदयबीर यादव,जीतू मिश्रा,प्रदीप सक्सेना,योगेंद्र चौहान,पुत्तन गुप्ता,कुलदीप सक्सेना सहित करीब दो सैकडा लोग मौजूद रहे। होमगार्ड्स के बीओ बांकेलाल वर्मा ने तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिये सभी का धन्यवाद किया।