उत्तर प्रदेश

महाकुंभ में माघ पूर्णिमा का पवित्र स्नान शुरू  (पवित्र स्नान) 

माघ पूर्णिमा स्नान: माघ पूर्णिमा के दिन महाकुंभ का पवित्र स्नान  (पवित्र स्नान)  किया जा रहा है। माना जाता है कि इस दिन संगम तट पर स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति व्यक्ति को होती है, देवी-देवता भी इस दिन संगम तट पर डुबकी लगाने आते हैं। इस दिन रखे गए व्रत से उत्तम फलों की प्राप्ति भक्तों को होती है। माघ पूर्णिमा का स्नान महाकुंभ का पांचवां सबसे प्रमुख स्नान है, इसके बाद महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ का अंतिम प्रमुख स्नान किया जाएगा। मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाले माघ पूर्णिमा स्नान के दिन स्नान का अमृत काल सुबह 5 बजकर 55 मिनट से 7 बजकर 35 मिनट तक रहेगा।

श्रद्धालुओं ने योगी सरकार की व्यवस्था को सराहा
श्रद्धालुओं ने माघ पूर्णिमा के लिए सीएम योगी सरकार द्वारा किए गए इंतजामों की सराहना की। एक श्रद्धालु ने कहा, “स्नान के बाद हम अद्भुत महसूस कर रहे हैं। यूपी सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए बेहतरीन सुविधाएं की हैं।”

महाकुंभ में माघ पूर्णिमा का स्नान क्यों है खास?
माना जाता है कि माघ पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अमृत की वर्षा करता है। इसके चलते नदी, तालाब, सरोवर सब अमृतमयी हो जाते हैं। ऐसे में स्नान करने से श्रद्धालुओं को भी शुभ फलों की प्राप्ति होती है, उनके पाप धुल जाते हैं और देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

माघ पूर्णिमा के पवित्र स्नान के दिन इन चीजों का दान करना शुभ
महाकुंभ के दौरान माघ पूर्णिमा के पवित्र स्नान के दिन आपको अन्न, धन, चांदी, गुड़, श्रृंगार सामग्री, दूध, काले तिल, चना, पीतल या तांबे के बर्तन आदि का दान करना चाहिए। इन चीजों का दान करने से जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती हैं। इसके साथ ही देवी-देवताओं और पितरों का आशीर्वाद भी आपको मिलता है।

सरकार ने एसटीएफ प्रमुख को मौके पर भेजा, 28 नए अधिकारी ड्यूटी पर
योगी सरकार ने एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश को विशेष विमान से महाकुंभ मेला मैदान में भेजा है। माघ पूर्णिमा के विशेष इंतजाम के तहत 28 अन्य नए अधिकारियों की भी तैनाती की गई है।

माघ पूर्णिमा के दिन पुण्य फलों की प्राप्ति के लिए भक्त लगा रहे डुबकी
माघ पूर्णिमा का स्नान न केवल पापों से मुक्ति दिलाने वाला है बल्कि इससे आत्मिक शुद्धि भी प्राप्ति होती है। भारी संख्या में भक्त इस समय पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहे हैं।

महाकुंभ मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर कही ये बात
अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि, “आज ‘माघी पूर्णिमा’ का स्नान है। इस बार मेले में अप्रत्याशित भीड़ आई है। स्नान चल रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आ रहे हैं। सभी तैयारियां कर ली गई हैं, यह स्नान पूरे दिन चलेगा।”

बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे त्रिवेणी संगम
माघ पूर्णिमा के दिन महाकुंभ के पांचवें प्रमुख स्नान के दिन बड़ी संख्या में भक्त त्रिवेणी घाट पहुंच रहे हैं।

महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके हैं डुबकी
उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुमान लगाया था कि 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ के आयोजन में 45 करोड़ श्रद्धालु पवित्र स्नान करेंगे। हालांकि, मंगलवार को एक महीने से भी कम समय में यह लक्ष्य पूरा हो गया।
माघ पूर्णिमा के दिन ये कार्य करना शुभ
माघ पूर्णिमा की पवित्र तिथि पर स्नान, दान, हवन, व्रत और जप करना बेहद शुभ माना गया है। साथ ही भक्त इस दिन श्रीहरि का पूजन-भजन, पितरों का श्राद्ध और जरूरतमंदों को दान करके भी शुभ फल प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, इन सभी के अलावा, सुबह सूर्य उगने से पहले पवित्र नदी, जलाशय या घर में स्नान करना और सूर्य मंत्रों का जप करना भी शुभ फलदायी होता है।
माघ पूर्णिमा कल्पवास की समाप्ति का प्रतीक
माघ पूर्णिमा के स्नान के साथ ही कल्पवास का अंत हो जाता है। पौष पूर्णिमा से भक्त कल्पवास की शुरुआत करते हैं और इसे दौरान शुद्ध आचरण, व्रत और सात्विक जीवन का पालन करते हैं। एक माह तक कल्पवास प्रवास चलता है। इस साल महाकुंभ में 10 लाख से ज्यादा कल्पवासी रुके थे।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button