Hobby Course : राष्ट्रीय कथक संस्थान में हाबी कोर्स के लिए आवेदन शुरू

लखनऊ। Hobby Course : राष्ट्रीय कथक संस्थान में हाबी कोर्स के लिए आवेदन शुरू! गायन, वादन और नृत्य विधाओं में रुचि रखने वाले बच्चों के लिए कैसरबाग का राष्ट्रीय कथक संस्थान सुनहरा मौका लेकर आया है। संस्थान में हाबी कोर्स शुरू कर बच्चों की प्रतिभा को तराशा जाएगा। 15 मई से 30 अप्रैल तक चलने वाली राष्ट्रीय कथक संस्थान की वार्षिक अभिरुचि कार्यशाला (हाबी कोर्स) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हाबी कोर्स में आवेदन के लिए न्यूनतम आयु छह वर्ष है।
Hobby Course : 10 मई तक दाखिले का मौका
कोर्स सप्ताह में तीन दिन चलेगा। कथक, गायन और तबला विधा में बच्चे दाखिला ले सकेंगे। कार्यशाला दोपहर दो बजे से रात सात बजे के बीच चलेगी। प्रवेश के लिए आवेदन पत्र राष्ट्रीय कथक संस्थान कार्यालय से सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक कार्यालय दिवस में 50 रुपये शुल्क देकर प्राप्त किया जा सकेगा। हाबी कोर्स करने के बाद परीक्षा देने के लिए न्यूनतम आयु प्रथमा के लिए 10 वर्ष, मध्यमा के लिए 12 वर्ष, विशारद के लिए 14 वर्ष और निपुण के लिए 16 वर्ष है।
Balrampur Hospital : ओटी टेक्नीशियन को डाक्टर ने जड़ा जोरदार थप्पड़, जाने क्या हुआ…
प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 10 मई है। राष्ट्रीय कथक संस्थान की सचिव सरिता श्रीवास्तव ने बताया कि यह कोर्स 2001 से चल रहा है। हाबी कोर्स को बेहद पसंद किया जाता है। प्रति वर्ष करीब 500 से 600 बच्चे इस कोर्स से जुड़ते हैं। कोर्स के बाद प्रशिक्षण लेने वाले को प्रमाण पत्र दिया जाता है। सरिता श्रीवास्तव ने आगे बताया कि हाबी कोर्स के बाद बच्चे संस्थान के रेगुलर कोर्स से भी जुड़ जाते हैं।
Chitrakoot : हर्ष फायरिंग में दूल्हे के ताऊ और बहनोई की मौत….
राष्ट्रीय कथक संस्थान लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध है। पहले से चल रहे हाबी कोर्स में करीब 250 बच्चे अभी प्रशिक्षणरत हैं। प्रदेश के बाहर से भी बच्चे प्रशिक्षण के लिए आते हैं। हाबी कोर्स में लखनऊ के अलावा प्रदेश भर से बच्चे हिस्सा लेते हैं। संस्थान के शिक्षकों द्वारा उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है।