लखनऊ

हाईटेक नर्सरी में पोली कार्बाेनेट शीट का फैन पैड सिस्टम से युक्त पॉली हाउस है

लखनऊ ( 31 जुलाई, प्रदीप कुमार ) –  प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह, 01 अगस्त, 2022 को मध्यान्ह 12ः00 बजे, राजकीय पौधशाला विसौरपुर जनपद रामपुर में स्थापित हाईटेक नर्सरी सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई (मिनी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल) का उद्घाटन/लोकार्पण करेंगे। शाकभाजी उत्पादन में स्वस्थ पौध की बहुत बड़ी भूमिका है। इण्डो-इजराइल तकनीकी से 104 लाख रुपए की लागत से हाईटेक नर्सरी सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई (मिनी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल) का निर्माण विसौरपुर जनपद रामपुर में कराया गया है।

 हाईटेक नर्सरी
हाईटेक नर्सरी

 

इस सेंटर में मृदा रहित मीडिया (कोकोपीट, परलाइट वर्मिकुलाइट 3ः1ः1) में सब्जियों की स्वस्थ व रोग रहित पौध उगाई जाएगी तथा प्लेग ट्रे में शाकभाजी पौध मंडल व जनपद के किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे उत्पादन के साथ-साथ किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी।
इस हाईटेक नर्सरी में पोली कार्बाेनेट शीट का फैन पैड सिस्टम से युक्त पॉली हाउस है, जिसमें प्लग ट्रे नर्सरी तैयार करने हेतु स्टैण्ड, थर्माकॉल के प्लग ट्रे सपोर्ट, बोने के लिये मशीन, बूम इरीगेशन, फर्टीगेशन सिस्टम, जेनसेट आदि, उपकरणों के साथ नेट हाउस, लो-टनल आदि की व्यवस्था है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button