हिस्ट्रीशीटर(History-sheeter) को सरेराह घेरकर पीट-पीटकर मार डाला

जोधपुर. सनसिटी जोधपुर एक बार फिर एक नृशंस हत्या से कांप उठा. जोधपुर के राजीव गांधी नगर थाना इलाके में शनिवार देर रात गैंगवार में एक हिस्ट्रीशीटर(History-sheeter) की बीच सड़क पर कुल्हाड़ी लाठी और सेनेट्री पाइप से पीट-पीटकर नृशंस हत्या कर दी गई. करीब एक दर्जन बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर पर हमला किया था. उसके बाद वे मौके से फरार हो गए. हत्यारों के भागते हुए सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. हत्यारों ने हिस्ट्रीशीटर को इस कदर पीटा कि उसके शव को क्षत विक्षत कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
राजीव गांधी नगर थाना अधिकारी अनिल यादव ने बताया कि वारदात चौखा न्यू मुंबई कॉलोनी वस्त्र मंत्रालय के पीछे स्थित क्वाटर्स के बाहर शनिवार देर रात को हुई. कुछ बदमाशों ने यहां रहने वाले हिस्ट्रीशीटर रमेश उर्फ महाकाल की हत्या कर दी. करीब एक दर्जन बदमाशों ने घात लगाकर रमेश उर्फ महाकाल पर हमला किया. आरोपियों ने रमेश उर्फ महाकाल पर कुल्हाड़ी लाठी और सेनेट्री पाइप से हमला बोला. इससे उसकी मौके पर मौत हो गई. बदमाशों ने कुल्हाड़ी और चाकू से ताबड़तोड़ वारकर रमेश के शरीर को क्षत-विक्षत कर डाला. रमेश उर्फ महाकाल पर कुल्हाड़ी से वार कर कारण उसके सिर और चेहरे पर गहरे घाव लगे हैं.
पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज
हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. उनके भागते हुए के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं. रमेश उर्फ महाकाल के भाई ने बताया कि दो दिन पहले रमेश के पास एक फोन आया था और उसे मारने की ऐलानिया धमकी दी गई थी. इस आधार पर पुलिस ने कुछ आरोपियों को संदेह के घेरे में लिया है. सीसीटीवी में कैद हुए हमलावरों में से सात की पहचान हो गई है. इनमें दिलीप वैष्णव उसका भाई आनंद वैष्णव और उसके तीन भांजे सीसीटीवी में दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा राहुल मोंटी और मून नाम के शख्स भी सीसीटीवी में नजर आए हैं. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने 4 लोगों को दस्तयाब कर लिया है.
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई
पुलिस को जैसे ही इस नृशंस हत्या की जानकारी मिली उसने तुरंत जिलेभर में नाकेबंदी करवा दी. मौके पर एसीपी प्रेम धनादे, यातायात एसीपी अनिल कुमार, राजीव गांधी नगर थाना अधिकारी अनिल यादव सहित पुलिस लवाजमा पहुंचा. इसके साथ ही मौके पर एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया. हत्या का शिकार हुआ रमेश उर्फ महाकाल भी हत्या का आरोपी था. इसके अलावा भी उस पर करीब 12 मुकदमे दर्ज थे. हत्या की खबर लगते ही मौके पर सिंधी समाज के लोग एकत्रित होना शुरू हो गए. मृतक के परिवार और सिंधी समाज के लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं होने तक शव उठाने से इंकार कर दिया है.