उत्तर प्रदेश

यूपी विधान (Legislative Assembly)सभा का ऐतिहासिक सत्र

लखनऊ -विधानसभा (Legislative Assembly) इतिहास में आज पहली बार रात्रि १२. १७ बजे तक चली विधान सभा अध्यक्ष नई काफी प्रसंसा किया

आज सदन की कार्यवाही 12:17 तक चली जिसमें 100 के आसपास माननीय सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर राज्यपाल के अभिभाषण एवं अपने क्षेत्र से संबंधित मुद्दों को मुखरित होकर उठाया देर रात चर्चा के दौरानअठारहवीं विधानसभा में ऐसा पहली बार हुआ है जिसमें अधिष्ठाता के रूप में माननीय अध्यक्ष जी के सहयोग हेतु डॉ मंजू सिवाच श्री पंकज सिंह श्री मनीष असीजा श्रीइन्द्र जीत सरोज श्री राकेश प्रताप सिंह ने सदन के संचालन में सहयोग किया l देर रात तक करीब एक सौ 25 से अधिक सदस्यों ने चर्चा में भाग लेते हुए अध्यक्ष विधानसभा का इस सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया I

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button