इटली में नए प्रधानमंत्री के लिए ऐतिहासिक चुनाव

रोम । इटली (historic election) में नए प्रधानमंत्री के लिए ऐतिहासिक चुनाव (historic election) होने जा रहे हैं। इस बार राष्ट्रवाद का मुद्दा केंद्र में है। दक्षिणपंथी ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी की जॉर्जिया मेलोनी (45) पीएम पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। पूर्व पीएम 85 साल के सिल्वियो बर्लुस्कोनी युवा वोटरों को लुभाने के लिए टिकटॉक पोस्ट डाल रहे हैं। उनका लक्ष्य 30 साल से कम उम्र के इटली के 60% वोटरों का समर्थन पाना है।
चार साल पूर्व मात्र 4.13 फीसदी वोट पाने वाली मेलोनी की पार्टी को 25 फीसदी वोटरों का सपोर्ट मिल रहा है। ड्रागी गठबंधन की सरकार चला रहे थे। अन्य पार्टियों के समर्थन वापस लेने से उनकी सरकार अल्पमत में आ गई थी। ऐसे में इटली में जल्द चुनाव कराए जा रहे हैं। मेलोनी की लोकप्रियता में दो साल में तेजी आई है।
जॉर्जिया मेलोनी इस्लामी आतंकवाद, अप्रवासियों और एलजीबीटी अधिकारों की धुर विरोधी हैं। आईएम जॉर्जिया नामक पुस्तक लिखने वाली जार्जिया सिंगल मदर हैं। वे प्रधानमंत्री रहे बर्लुस्कोनी की सरकार में मंत्री रह चुकी हैं। चुनाव जीतती हैं तो मेलोनी पहली महिला पीएम होंगी। महंगाई की दर 8.2% है। ये पिछले 36 सालों में सबसे अधिक है।
बेरोजगारी की दर 9.83% पहुंची। मेलोनी ने जनता से डायरेक्ट मनी ट्रांसफर का वादा किया है। इटली में अलकायदा का नेटवर्क सक्रिय है। मुस्लिम अप्रवासियों के कारण इस्लामी आतंकवाद की आशंका से लोगों में रोष।जॉर्जिया मेलोनी इटली के तानशाह रहे बेनितो मुसोलेनी को नायक मानती हैं। उनका कहना है कि वे सिर्फ लोकतंत्र के मुद्दे पर मुसोलेनी के विचारों से सहमत नहीं हैं। मेलोनी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन की समर्थक हैं।