आई ऐस आई का बड़ा खुलासा हिंदू नेता निशाने पर
प्रदीप चौधरी
शोर्यचक्र सम्मानित 200 आतंकवादियों से अकेले भिड़ने वाले पंजाब के बलविंदर सिंह को श्रध्दांजलि। बता दें कि सुरक्षा हटते ही आतंकवादियों ने उन्हें गोलीयों से भून डाला)
*_नई दिल्ली : पाकिस्तान (Pakistan) की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) पंजाब में अशांति फैलाने के मकसद से आतंकी कारवाई को अंजाम देने की साजिश में लगी है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की एक रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़े नेताओं के साथ-साथ कुछ हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों पर भी हमला कराने की योजना बनाई गई है. ऐसी वारदातों को अंजाम देने के लिए ISI ने पंजाब के गैंगस्टर और जेलों में बंद अपराधियों से संपर्क साधा गया है.
हिंदू नेताओं की हत्या की सुपारी
केन्द्रीय सुरक्षा से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक, आईएसआई ने पिछले कुछ दिनों में पंजाब में अपनी गतिविधियां तेज की हैं. आईएसआई ने पंजाब में मौजूद अपने हैंडलर्स के जरिये दो भगौड़े गैंगस्टर के साथ साथ पंजाब की जेल में बंद तीन अपराधियों के साथ संपर्क साथा है और उन्हें हिन्दू संगठन से जुड़े कुछ नेताओं को जान से मारने का टास्क दिया है.
पंजाब पुलिस को दी गई जानकारी
दरअसल आईएसआई (ISI) खालिस्तानी आतंकियों की मदद से पंजाब में ड्रोन्स के जरिये हथियारों की सप्लाई भी कर रही है. पिछले कुछ महीनों में पंजाब पुलिस और बार्डर सिक्योरिटी फोर्स ( BSF) ने ऐसे कई गिरोहों और आतंकियों को हिरासत में लिया है जो ड्रोन से हो रही हथियारों की स्मगलिंग में शामिल थे.
भारतीय एजेंसी ने किया ये खुलासा
पाकिस्तान ने इस बार ‘कश्मीर खालिस्तान रेफेरेंडम फ्रंट’ ( Kashmir Khalistan Referendum Front) नाम से नया गुट बनाया है जिसके जरिए विदेशों में रह रहे खालिस्तान समर्थकों और कश्मीरी अलगावादियो को एक साथ जोड़ने की कोशिश हो रही है. संगठन के जरिए यूके (UK), कनाडा और अमेरिका जैसे देशों में स्थित पाकिस्तानी हाई कमीशन और दूतावासों के जरिये ऐसे गुटों को मजबूत किया जा रहा है.
खालिस्तानी और कश्मीरी आतंकियों का प्लान K-2
पाकिस्तान के आतंकी आका और नापाक एजेंसी आइएसआई कई राउंड मीटिंग कर चुकी है. साजिश रोकने और देश में मौजूद उनके समर्थकों को पकड़ने के लिए भारतीय एजेंसियों का प्लान भी तैयार है. गृह मंत्रालय पंजाब (Punjab) में जॉइन्ट काउंटर ऑपरेशन सेंटर बनाने पर विचार कर रहा है. सेंटर में एनआईए (NIA), रॉ (RAW), आईबी (IB),पंजाब पुलिस (Punjab Police) और काउंटर टेरर टीम (Counter Terror Team) को शामिल किया जायेगा.