प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

MBBS फर्स्ट ईयर की तीन किताबों का हिन्दी में अनुवाद

भोपाल । दुनिया (translation in hindi) के उन देशों में अब भारत भी शामिल हो गया है जो अपनी मातृभाषा में मेडिकल (translation in hindi) की पढ़ाई कराते हैं। इसकी शुरुआत मप्र से हो रही है।

मप्र के मेडिकल कॉलेजों के प्रोफेसर और हिन्दी के जानकारों ने MBBS फर्स्ट ईयर की किताबों का ट्रांसलेटेड वर्जन तैयार किया है। 97 डॉक्टरों के साथ कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की टीम बनाई।

इस टीम ने 24 घंटे सातों दिन लगकर MBBS फर्स्ट ईयर की तीन किताबों का हिन्दी में अनुवाद तैयार किया।

इस पूरी प्रक्रिया में तकनीकी पहलुओं और छात्रों के भविष्य की चुनौतियों का भी ख्याल रखा गया है।

इन किताबों को इस प्रकार अनुवादित कर तैयार किया गया है, जिसमें शब्द के मायने हिन्दी में ऐसे न बदल जाएं कि उसे समझना मुश्किल लगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button