main slideमनोरंजनलाइफस्टाइल

अगले 6 महीने में 6 गाने रिलीज करेंगे हिमेश रेशमिया

हिमेश रेशमिया बॉलीवुड में रॉकस्टार माने जाते हैं। वह दो दशकों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। अपने संगीत और गानों से उन्होंने अपना अलग फैनबेस बनाया है। अपने बीस साल के करियर में उन्होंने प्रशंसकों को कई यादगार रोमांटिक गाने दिए। इस दौरान हिमेश ने अपना म्यूजिक लेबल हिमेश रेशमिया मेलोडीज भी शुरू किया। इसके ऐल्बम्स का हिमेश के प्रंशसकों को इंतजार रहता है। 23 जुलाई को हिमेश का जन्मदिन है। इस मौके पर उन्होंने एक खास घोषणा की है।

अपने जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए हिमेश ने बताया कि वह अगले छह महीनों में छह गाने रिलीज करेंगे। इस बारे में बाकी डीटेल्स की घोषणा वह जल्द करेंगे। उन्होंने अपने पिछले ऐल्बम आपका सुरूर की सफलता के लिए प्रशंसकों का धन्यवाद भी दिया। अब तक इस ऐल्बम के चार गाने रिलीज हुए हैं। हिमेश इसका अगला गाना भी जल्द लाएंगे। उन्होंने बताया कि इस ऐल्बम को यूट्यूब पर अब तक 150 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं।

ठंडे बस्ते में नहीं गई शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म बेधड़क, अगले साल शुरू होगी शूटिंग

हिमेश ने बताया कि पिछले एक साल में उनके म्यूजिक ऐल्बम हिमेश रेशमिया मेलोडीज ने 67 ब्लॉकबस्टर गाने दिए हैं। इन गानों को यूट्यूब पर करीब 300 करोड़ व्यूज मिले हैं। हिमेश के हालिया गाने अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन से हैं। हिमेश के इन गानों को इरशाद कामिल ने लिखा है। फिल्म के गाने डन कर दो, कंगन रूबी और तेरे साथ हूं मैं यूट्यूब पर जारी हो चुके हैं। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी। हिमेश टीवी का भी चर्चित चेहरा हैं।

वह कई लोकप्रिय म्यूजिक रिएलिटी शो में जज के तौर पर दिखाई दे चुके हैं। हिमेश ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में की थी। 2003 में तेरे नाम से उन्हें लोकप्रियता मिली। आशिक बनाया, झलक दिखला जा, नाम है तेरा, तेरा सुरूर जैसे गानों से हिमेश ने 2000 के दशक पर राज किया। आपका सुरूर, कर्ज, द एक्सपोज जैसी फिल्मों में हिमेश ने अभिनय पर भी प्रयोग किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button