लेबनान में छाई हिमाचली बेटी ऋचा शर्मा(लेबनान)
मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर की ऋचा शर्मा ने मिस टूरिज्म यूनिवर्स 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बेस्ट वोटिंग के खिताब पर अपना कब्जा जमाया है.
लेबनान (लेबनान) की राजधानी बेयरूत में हुए इस आयोजन में ऋचा शर्मा भारतीय देवी बनकर अपनी संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
इसके अलावा, प्रतियोगिता से संबंधित अन्य प्रकार के जो राउंड हुए उसमें भी अपनी प्रतिभा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन उनके भारतीय देवी के रूप को वहां पर खूब सराहा गया और वहां की स्थानीय जनता ने उन्हें खूब प्यार देते हुए जमकर वोट डाले.
इसी आधार पर ऋचा को बेस्ट वोटिंग के खिताब से नवाजा गया. मिस टूरिज्म यूनिवर्स 2023 ब्यूटी पीजेंट में 27 देशों की सुंदरियों के बीच उन्हें ताज पहनाया गया. इसी के साथ उनके साथ कई करार भी हुए.
सुंदरनगर के भोजपुर की रहने वाली ऋचा शर्मा (28) अब तक कई ब्यूटी पीजेंट्स में अपना हुनर दिखा चुकी हैं.
ऋचा बी.टेक ग्रुजेएट हैं और उन्होंने एमबीए भी की है. उनके पिता संजय शर्मा सेवानिवृत डीएसपी हैं जबकि माता अंजू शर्मा शिक्षिका हैं. ऋचा शर्मा मिस हिमालय ग्लोबल-2022 का खिताब भी जीत चुकी हैं.
इसके अलावा भी उनके नाम कई अवार्ड हैं. 2 से 15 सितंबर के बीच बेयरूत में हुए ब्यूटी पीजेंट्स का टेलीकॉस्ट एमटीवी स्टूडियो लेबनान में होगा. उधर, ऋचा शर्मा ने बताया कि बी.टेक व एमबीए करने के बाद दिल्ली में जॉब कर रही हैं.
इसी के साथ मॉडलिंग जगत में हाथ आजमा रही हैं. उन्होंने बताया कि वह कुछ फैशन वीक में भी भाग लेकर अपना हुनर दिखा चुकी हैं.
उनका लक्ष्य है कि मॉडलिंग जगत में आगे बढ़े और देश-दुनिया में मंडी व प्रदेश का नाम रोशन करे. इसके साथ सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेकर समाज के लिए कुछ अलग करना चाहती हैं.