हिमाचल : नितिन गडकरी बोले- अन्नदाता किसानों को बनाएंगे ऊर्जादाता, हिमाचल में बनेगी ग्रीन हाइड्रोजन
चंबा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना भारत को दुनिया की नंबर वन आर्थिक शक्ति बनाना है। विधानसभा क्षेत्र भरमौर में भाजपा प्रत्याशी डॉ. जनक राज के प्रचार के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यहां जनसभा में कहा कि किसानों को अन्नदाता के साथ अब ऊर्जादाता भी बनाया जाएगा। हिमाचल में ग्रीन हाइड्रोजन बनेगी। पराली से बायो सीएनजी, बायो तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) बनाई है। अब गन्ने के जूस से इथेनॉल बनाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कार के बाद अब इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर और ट्रक भी तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं देश में पेट्रोल-डीजल को समाप्त करने का सपना देख रहा हूं। हिमाचल में सड़कें, रोपवे और सुरंगें बनेंगी। यहां 60 हजार करोड़ रुपये के बजट से सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है। हिमाचल में मनोड़ी से किलाड़, भरमौर से भरमाणी माता तक रोपवे बनाया जाएगा।
अब हर व्यक्ति अपने घर में बिजली तैयार करेगा। घर में बिजली तो मिलेगी ही, इससे कार, स्कूटर भी चार्ज होगा। चंबा जिला की प्राकृतिक सुंदरता का वर्णन करते हुए कहा कि पठानकोट से आते वक्त उन्होंने यहां की नैसर्गिक सुंदरता को निहारा। प्रकृति ने हिमाचल को सब कुछ दिया है, जिसके लिए देवभूमि के लोग भाग्यशाली हैं। गडकरी ने कहा कि मुंबई में मैंने सड़कों का जाल बिछाया तो अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें दिल्ली बुलाकर मुझे ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने का जिम्मा सौंपा। इस दौरान एक कमेटी गठित हुई, जिसके तहत एक हजार आबादी वाले गांवों को सड़क सुविधा से जोडऩे का निर्णय लिया गया। इस दौरान पूर्व सीएम शांता कुमार ने मेरे पास पहुंचकर बताया कि हिमाचल के अधिकांश गांवों की संख्या एक हजार से कम है। जिस कारण यहां पर सड़कों का जाल बिछाने के लिए विशेष प्रावधान करने पड़े हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना बनाने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ।
एशिया की सबसे बड़ी टनल जोजिला
एशिया की सबसे बड़ी जोजिला टनल बनाई जा रही है। इसका 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है। हिमाचल काफी संख्या में रोपवे और केबल कार का निर्माण किया जा रहा है। मनोड़ी से किलाड़, भरमौर से भरमाणी माता तक रोपवे बनाया जाएगा। अब हर व्यक्ति अपने घर में बिजली तैयार करेगा। घर में बिजली तो मिलेगी ही, इससे कार, स्कूटर भी चार्ज होगा।