अपराधउत्तर प्रदेशउन्नावराज्य

Hilloli : खेत जाने के लिए निकले युवक का अपहरण, जाने पूरी खबर

उन्नाव, मौरावां। Hilloli : खेत जाने के लिए निकले युवक का अपहरण, जाने पूरी खबर थाना क्षेत्र के गांव हिलौली में रविवार सुबह खेत जाने की बात कह घर से निकला युवक दोपहर तक घर नहीं पहुंचा। परेशान स्वजन खोज करने में लगे रहे। इस बीच उसके बड़े भाई के मोबाइल फोन पर दो लाख रुपये की फिरौती मांगने का मैसेज आ गया। जिसे देखकर स्वजन के पसीने छूट गए। उन्होंने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। हिलौली गांव के मुहल्ला अभईसागर निवासी चंद्रकुमार दुबे का पुत्र 25 वर्षीय आकाश कुमार रविवार सुबह घर पर खेत जाने की बात कहकर निकला था।

Hilloli पिता दो बेटों के साथ दिल्ली में करते हैं नौकरी

जब वो दोपहर तक वापस घर नहीं पहुंचा तो स्वजन को चिंता हुई। इसपर उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। तभी आकाश के बड़े भाई कुलदीप के मोबाइल फोन पर वाट्सएप पर एक अंजान नंबर से मैसेज आया कि तुम्हारा भाई हमारे कब्जे में है। अगर भाई की सलामती चाहते हो तो शाम तक बैंक खाते में दो लाख रुपया भेज दो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। यह सुनकर स्वजन के चेहरों की हवाइयां उड़ गई।

Anti-Missile : युद्ध के बीच रूस ने भारत को शुरू की एस-400 की आपूर्ति, जाने पूरी खबर………

परिवार में कोहराम मच गया। आनन फानन स्वजन ने इसकी सूचना थाने में दी और पूरा घटना क्रम व फिरौती के लिए आने वाले मैसेज को दिखाया। इसके बाद मौरावां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और सर्विलांस टीम की मदद से अपहरण कर्ताओं की तलाश में जुट गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवक की तलाश में टीमों को लगाया गया है। सर्विलांस व स्वाट टीम भी छानबीन में लगी है।

Varanasi : बिजली चोरी रोकने की कवायद, जाने पूरी खबर…..

अपहरण की सूचना पर पुलिस अभी इधर उधर हाथ पैर मार ही रही थी कि इसी बीच अपहर्ताओं द्वारा एक और वीडियो युवक के भाई को वाट्सएप किया। भाई ने बताया कि वीडियो में उसके भाई के हाथ पीछे बंधे हुए हैं और ट्रेन पर उसे बैठा कर कहीं ले जाया जा रहा है। वीडियो में वह स्वयं को बचाने के लिए रोते हुए उससे गुहार लगा रहा था। स्वजन द्वारा जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने उक्त नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उसपर कोई काल नहीं जा रही है।

Hilloli : केवल इंटरनेट के लिए नंबर का इस्तेमाल किया जा रहा है।

बताते हैं कि चंद्र कुमार दुबे की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। वह दो बेटों के साथ दिल्ली में किसी निजी कंपनी में नौकरी करता है। जबकि, आकाश समेत दो बच्चे यहां गांव में उसकी पत्नी के साथ रहते हैं। इन दिनों चंद्रकुमार और उसके दोनों बेटे छुट्टी पर गांव आये हैं। इसी के बाद यह घटना हो गई। इसे लेकर भी गांव में तरह तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोगों का कहना है कि अपहरण करने वालों को भी उसकी स्थिति का अंदाजा है इसी कारण से फिरौती की रकम दो लाख रुपये रखी गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button