main slideअंतराष्ट्रीयराष्ट्रीय

ईरान में 35 से ज्यादा शहरों में फैल गया हिजाब विरोध

तेहरान/नई दिल्ली । ईरान (hijab protest) के चीफ जस्टिस मोहसेनी ऐजी ने स्वीकार लिया पिछले लगभग दो हफ्ते से चल रहे प्रदर्शनों के कारण पुलिस बल पस्त हो गया है। एक वायरल वीडियो में ऐजी फोन पर किसी को बोल रहे हैं कि पुलिस का मनोबल(hijab protest) टूट गया है। हिजाब विरोध प्रदर्शनकारियों को तेहरान की कुख्यात करचक जेल में कैद किया गया है।

फोटोजर्नलिस्ट यल्दा मोयारी ने गुप्त रूप से एक ऑडियो जारी कर कहा जेल में प्रदर्शनकारियों को खाना और पानी समय पर नहीं दिया जा रहा है। हिजाब विरोधी प्रदर्शनकारियों पर शहरों में बलप्रयोग जारी है। वही मृतकों की संख्या बढ़कर 80 तथा घायलों की संख्या 500 से ज्यादा हाे गई है। लगभग दो हजार से ज्यादा को गिरफ्तार किया गया है।

ईरानी मॉरल पुलिस की कस्टडी में मारी गईं महाशा अमीनी के समर्थन में कई देशों में प्रदर्शन भी चल रहे हैं। ईरान में 16 सितंबर से हिजाब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। अब महिलाओं के साथ पुरुष भी प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं। ये प्रदर्शन 15 शहरों में फैल गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button