main slideदिल्लीबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय

Hijab controversy : पाबंदी को चुनौती देने वाली छात्राओं को BJP leader called terrorist?

दक्षिण कन्नड़। Hijab controversy : पाबंदी को चुनौती देने वाली छात्राओं को BJP leader called terrorist? कर्नाटक का हिजाब विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब भाजपा ओबीसी मोर्चे के महासचिव व उडुपी कालेज विकास समिति के उपाध्यक्ष यशपाल सुवर्णा ने उन छात्राओं को आतंकी बताया है, जिन्होंने हिजाब पाबंदी के खिलाफ हाईकोर्ट में केस लगाया था। एएनआई से चर्चा में सुवर्णा ने कहा कि जो छह विद्यार्थी यह कहकर कोर्ट गए थे कि वे न्यायालय का फैसला स्वीकार करेंगे, अब वे न्यायपालिका को बदनाम कर रहे हैं।

योगी मंत्रिमंडलः two or three deputy CMs…. और 24 से ज्यादा कैबिनेट मंत्री? जाने पूरी खबर

मैंने पहले भी कहा था कि ये विद्याथी नहीं है, ये एक आतंकी संगठन के सदस्य हैं। उन्होंने तीनों जजों के खिलाफ बयान देकर साबित कर दिया है कि वे आतंकी संगठन से जुड़े हैं।

हैदराबाद का आतंकी संगठन सक्रिय

BJP leader ने आरोप लगाया कि हैदराबाद का एक आतंकी संगठन यहां सक्रिय हुआ है। उसने इन लोगों को ट्रेनिंग दी है कि उन्हें मीडिया में क्या बयान देना है। हमने संबंधित जांच एजेंसी से मांग की है कि वह इन लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे। जो लोगों ऐसे बयान दे रहे हैं, उन्हें यहां काम करने व रहने की इजाजत नहीं दी जाना चाहिए। उन्हें ऐसे में चले जाना चाहिए, जहां वे हिजाब पहन सकें। उन्हें अन्य गरीबी विद्यार्थियों को परेशान नहीं करना चाहिए।

शिक्षा नीति को तबाह करना है मकसद

सुवर्णा ने यह भी आरोप लगाया कि इन छात्राओं का इरादा शिक्षा नीति को तबाह करना और अन्य विद्यार्थियों की पढ़ाई खराब करना है। हमने अपने स्तर पर उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन उनका लक्ष्य पढ़ाई नहीं है। वे परीक्षा में नहीं बैठना चाहते हैं, बल्कि पढ़ाई को बर्बाद करना चाहते हैं। उन्होंने हाईकोर्ट में अर्जी लगाई वह खारिज हो चुकी है। इससे साफ है कि हिजाब पहनकर कक्षा में बैठने का कोई संवैधानिक प्रावधान नहीं है। उन्हें हाईकोर्ट का आदेश मानना चाहिए और कक्षा में आना चाहिए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button