हाइवे निर्माण ने डेढ़ दर्जन गाँवों की सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि से पानी का निकास रोका
किशनी।हाइवे पर पुल निर्माण के चलते नाला पर बांध लगाकर बरसाती पानी की निकासी रोक दी है। इस रुकावट से सैकड़ों एकड़ धान के खेतों में धान की कटाई व रबी की बुबाई पर बुरा असर पड़ेगा।
समाजवादी शिक्षक सभा के पदाधिकारियों का हुआ स्वागत
किशनी एवं चितायन माइनर के बीच डेढ़ दर्जन गाँवो की भूमि से बरसाती पानी की निकासी के लिये बने नाला पर किशनी के उत्तर में नरा के पुल का विस्तार हो रहा है। पुल निर्माण के लिऐ सड़क के पश्चिम में नाला पर बांध लगाकर जल निकासी पूरी तरह रोक दी है। नाला से जल निकास रुकने के कारण नैगवाँ,कृपालपुर,सायपुर,खिरिया,नगला सुमेर,नगला भवानी,बरुआ,नगला श्याम,नगला झड़ी,गुहियापुर,डॉंडेहार,मरियार,बरिहार,नगला राय,हरनागरपुर,सुन्दरपुर,नगला सुखे,चंदरपुर,बटपरु व रूपपुर की सैकड़ों एकड़ धान के खेतों से पानी की निकासी रुक गई है।परिणाम यह होगा कि धान की लहलहाती फसल की कटाई में देरी होगी और फसल खेतों में गिर जायेगी। गरकी होने के कारण रबी की फसल की बुबाई में देरी भी किसानों के लिये नुकसान देय होगी।