रेवाड़ी । हरियाणा (bike by canter) के रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित ओढी कट पर एक तेज रफ्तार कैंटर (bike by canter) ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पीछे बैठा साथी बाल-बाल बच गया। भवानी राहगीरों की मदद से धर्मबीर को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचा, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची बावल थाना पुलिस ने भवानी सिंह की शिकायत पर फरार कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। बावल थाना पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी वह फरार है, जबकि कैंटर को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
तभी असाही इंडिया पुल के समीप खड़ा झुन्झुनू का रहने वाला भवानी सिंह उसे मिल गया। भवानी सिंह ने असाही इंडिया कंपनी के पास चाय का खोखा लगाया है। दोनों की अच्छी जान-पहचान थी। भवानी को गांव चांदुवास स्थित आरा मशीन से लकड़ी लेकर आनी थी, इसलिए वह धर्मबीर की बाइक पर लिफ्ट लेकर बैठ गया। लघुशंका होने पर ओढ़ी कट के पास दोनों सड़क किनारे रूक गए।
चांदुवास जाने के लिए जैसे ही धर्मबीर ने बाइक स्टार्ट की तो पीछे दिल्ली की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव शेखपुर निवासी धर्मबीर बावल औद्योगिक एरिया स्थित एक कंपनी में बतौर गार्ड नौकरी करता था। रविवार को वह दिल्ली-जयपुर हाईवे से गुजर रहा था।