main slideअपराध
तेज़ रफ़्तार बाइक सवार ने मारी टक्कर, दो गम्भीर घायल !
कुरावली – क्षेत्र में बीते दिनों दो बाइक्स के बीच हुई सड़क दुर्घटना की शिकायत हुई दर्ज। 31 जुलाई दिन सोमवार को कुरावली के गैलानाथ पर सड़क दुर्धटना हुई थी। रामनिवास पुत्र दफेदार व पुत्री मंजू देवी कुरावली में शक्ती पाठ में शामिल होकर अपनी मोटर साइकिल हीरो डीलक्स hf से अपने गांव नगला बहमनान, अलीगंज (एटा) जा रहे थे कि तभी सामने से आ रहे तेज़ रफ़्तार मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। मामले की शिकायत प्राप्त कर कुरावली पुलिस ने जाच कर रिपोर्ट की दर्ज।