बर्फ (snow) से ढकी ऊंची चोटियां,

नई दिल्ली. लेह-लद्दाख सैलानियों के लिए एक ड्रीम डेस्टिनेशन है. यह जगह वेकेशन मनाने के लिए और एडवेंचर गतिविधियों के लिए शानदार जगह है. हिमालय की गोद में स्थित लेह-लद्दाख प्रकृति से घिरा हुआ है. यहां पर आप पैलेस, झीलों सहित कई अद्भुत आकर्षणों को देख सकते हैं. अगर आप भी गर्मियों के महीने में भी बर्फीली (snow) वादियों का लुत्फ उठाने चाहते हैं तो आप लेह-लद्दाख का टूर प्लान कर सकते हैं. लेह-लद्दाख का टूर करने वालों के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज लेकर आया है.
यह टूर प्लान खास दिल्ली में रहने वालों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. टूर की शुरुआत नई दिल्ली एयरपोर्ट से होगी. इसमें आप बेहद ही कम खर्च में फ्लाइट के जरिए लद्दाख और लेह का टूर कर सकते हैं. 7 दिन और 6 रात वाले इस टूर पैकेज में सैलानियों को एयर टिकट, साइटसीन के लिए एसी गाड़ियां, होटल में रूम का इंतजाम, नाश्ता, लंच और डिनर, टूरिस्ट गाइड और जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन सिलेंडर जैसी सुविधाएं दी जाएंगी
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Discover Ladakh with IRCTC
कितने दिन का होगा टूर- 7 दिन और 6 रात
मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
होटल कैटेगरी- थ्री स्टार
ट्रैवलिंग मोड- फ्लाइट
टोटल सीट- 30
क्लास- कंफर्ट
प्रस्थान करने की तारीख-
अप्रैल 2023- 22 और 29
मई 2023- 1, 6, 8, 13, 15, 20, 22, 27 और 29
जून 2023- 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24 और 26
कितने का है टूर पैकेज
पैकेज के खर्च की बात करें तो कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 38,990 रुपये है. वहीं डबल ऑक्यूपेंसी का 39,900 रुपये और सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 46,950 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 36,300 रुपये और बिना बेड 31,800 रुपये चार्ज है. इसके अलावा 2 से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 13,350 रुपये चार्ज है.