Hero Electric ने Zypp Electric के साथ बढ़ाई साझेदारी
इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की बढ़ती मांग को देखते हुए निर्माता कंपनी Hero Electric ने Zypp Electric के साथ अपनी साझेदारी को बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके तहत हीरो, ज़िप इलेक्ट्रिक के लिए एक सर्विस प्लेटफॉर्म की तरह काम करेगी और अगले तीन सालों में 1.5 लाख ई-स्कूटरों का निर्माण करेगी। जानकारी के मुताबिक, इस साझेदारी का मकसद लॉजिस्टिक और डिलीवरी सेगमेंट के विकास को समर्थन करना है।
यहां ध्यान देने वाली बात है कि हीरो इलेक्ट्रिक और ज़िप इलेक्ट्रिक 2020 से एक साथ काम कर रहे हैं और अब इस साझेदारी को बढ़ाने से ज़िप अपने ईवी रेंटल प्लेटफॉर्म पर बढ़ती मांग को बनाए रख सकेगी। साथ ही साझेदारी की मदद से दोनों कंपनियां 2022 के अंत तक लास्ट-माइल डिलीवरी सेगमेंट और रेंटल दोनों के लिए 10 लाख उपयोगकर्ताओं तक अपनी पहुंच प्रदान करने के मिशन को सफल करना चाहती हैं।
लास्ट-माइल डिलीवरी सर्विस में मदद करेगी यह साझेदारी- CEO
Zypp इलेक्ट्रिक के सह-संस्थापक और सीईओ, आकाश गुप्ता ने कहा, “हम 1.5 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटरों को जोड़कर हीरो के साथ अपनी साझेदारी को बढ़ा रहे हैं और #MissonZeroEmission मिशन के साथ राष्ट्रीय स्तर पर सभी टॉप ईकॉमर्स पार्टनर्स के लिए लास्ट-माइल डिलीवरी सर्विस दे रहे हैं।”
वहीं, इस साझेदारी पर बात करते हुए, हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ, सोहिंदर गिल ने कहा, “हम अपने बेड़े में अधिक ईवी को शामिल करके Zypp इलेक्ट्रिक के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं। यह हीरो के लिए हर तरह के बाजारों में पहुंच को और सक्षम करेगा।”
इन चीजों के लिए हुई है साझेदारी-
हीरो और ज़िप की हुई साझेदारी डिज़ाइन वारंटी, स्पेसिफिकेशन, बिक्री के बाद मिलने वाली सर्विस और डिलीवरी जैसे एरिया पर काम करेगी। इसके अलावा, Zypp अपने प्रबंधन तकनीक की मदद से ग्राहकों को बेहतर सर्विस भी देती है।
Rapido के साथ भी कर चुकी है साझेदारी-
आपको बता दें कि पिछले साल ही Zypp Electric ने देश की प्रसिद्व बाइक-टैक्सी प्लेटफॉर्म रैपिडो (Rapido) के साथ साझेदारी की थी, जिसके तहत रैपिडो ज़िप के इलेक्ट्रिक गाड़ियों का इस्तेमाल टैक्सी सर्विस के लिए करेगी। इसमें 100 से अधिक सवारियों और इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को रैपिडो के सर्विस के लिए दिया जाएगा