अंतराष्ट्रीय

यहां सीट बेल्ट लगाने पर भरना पड़ता है जुर्माना’ !

अभी तक हमेशा सुनते रहे होंगे कि कार से चलते समय सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है. सीट बेल्ट लगाने की अनिवार्यता ट्रैफिक या यातायात नियमों की वजह से थी. सीट बेल्ट लगाकर यात्रा करने से किसी दुर्घटना के समय ड्राइवर के लिए सुरक्षित माना जाता है. बिना सीट बेल्ट लगाए हुए कार चलाते हुए पकड़े जाने पर जुर्माने का भी नियम है. इसके लिए चालान काटा जाता है. लेकिन सोचिए जब इसका उल्टा हो जाए और सीट बेल्ट लगाने पर जुर्माना देना पड़ेङ्घसुनने में आपको भी थोड़ा अजीब लग रहा होगा..अ’२ङ्म फींि- सड़क किनारे नए चिन्ह वाला ट्रैफिक साइन देखकर कंफ्यूज हुआ शख्स, ट्रैफिक पुलिस से पूछा मतलब, मिला ये जवाब

बहुत से लोग जुर्माने के डर की वजह से सीट बेल्ट लगाते हैं तो कुछ लोग अपनी सुरक्षा को लेकर फिक्रमंद होते हैं और सीट बेल्ट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ऐसा भी है कि जहां यदि आपने सीट बेल्ट लगाया तब आप पर जुर्माना लगाया जाएगा..

बेल्ट लगा हुआ पाए जाने पर जुर्माना

सीट बेल्ट
सीट बेल्ट

हालांकि ये नियम भारत में नहीं है बल्कि एक दूसरे देश में ऐसा नियम है जहां सीट बेल्ट लगा हुआ पाए जाने पर जुर्माना देना पड़ता है. अ’२ङ्म फींि- इस राज्य में ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ेगा भारी, जुर्माने के साथ ही जबरन कराया जाएगा ‘महादान’

दरअसल यूरोप के एक देश एस्टोनेशिया में एक खास सड़क है जहां पर कार ड्राइव करते वक्त सीट बेल्ट लगाना मना है. बताया गया कि उस रोड पर अक्सर भारी बर्फबारी होती रहती है और और इस दौरान कभी-कभी यात्रियों को तुरंत अपनी गाड़ी से निकलने की जरूरत पड़ जाती है. यही वजह है कि वहां पर लोगों को सीट बेल्ट लगाने की इजाजत नहीं है.

जिस रोड पर ये नियम लागू है वो बाल्टिक सागर के पार हिइमाआ द्वीप के पास है. इसके अलावा भी एस्टोनेशिया में कई नियम बाकी देशों से अलग हैं. एस्टोनेशिया में आप सूर्यास्त होने के बाद बर्फ जमी हुई सड़क पर ड्राइव नहीं कर सकते और 2.5 टन से अधिक भारी वाहन भी इन सड़कों पर ड्राइव करना मना है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button