यहां समुद्र (समुद्र)किनारे पड़ी हैं दर्जनों व्हेल्स की लाश
स्कॉटलैंड के समुद्री (समुद्र) तट पर बह कर आए 55 व्हेल्स की एक झुंड की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई. स्थानीय समय के अनुसार रविवार के तड़के सुबह जानकारी मिली कि आइल ऑफ लुईस पर ट्रैघ म्होर समुद्र तट पर व्हेल्स का एक समूह बुरे तरीके से फंसा हुआ है. मौके पर पुलिस, समुद्री बचाव दल और तट रक्षक टीम को बुलाया गया. इसमें मालूम चला कि 15 व्हेल्स अभी जिंदा थी, जिन्हें समुद्र में धकेलने की कोशिश भी की गयी. दोपहर तक, बचाव टीम ने इस इस आधार पर इन्हें इच्छा मृत्यु देने का फैसला लिया कि, ‘ये बहुत समय तक समुद्र से बाहर रहे हैं और इनका जीना काफी मुश्किल लग रहा था.
स्कॉटलैंड के समुद्र तट पर पायलट व्हेल्स के एक समूह के 55 व्हेल्स मृत पाए गए. ये घटना स्कॉटलैंड के आइल ऑफ लुईस पर ट्रैघ म्होर समुद्र तट पर घटी. हालांकि, बचाव टीम के पहुंचने से पहले अधिकतर व्हेल्स की मौत हो चुकी थी जबकि उनमें से 15, जिनमें एडल्ट और बच्चे व्हेल्स शामिल थे, जीवन-मृत्यु से संघर्ष कर रहे थे और वे पानी में दोबारा जाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन सफल नहीं हो पा रहे थे.
रविवार की दोपहर के समय बचाव टीम ने फैसला लिया कि जो कुछ बचे हुए व्हलेस हैं उन्हें इच्छा मृत्यु दे दी जाए. लेकिन क्यों..ये सवाल खड़ा होता है. क्यूंकि ये जीव काफी देर से तट पर पड़े हुए थे और जीवन-मृत्यु से संघर्ष कर रहे थे. इनका दोबारा समुद्र में जीना काफी मुश्किल था, इसलिए ये कठोर फैसला बचाव टीम द्वारा लिया गया.
समुद्र तट पर इतने बड़े मात्रा में व्हेल्स कैसे पहुंचे? दरअसल, पायलट व्हेल्स का खसियत ये है कि एक साथ चलते हैं. एक व्हेल जहां भी जाता है, सभी उसके पीछे-पीछे जाते हैं. लेकिन यहां मामला कुछ और ही था. दरअसल ये उनके बच्चे के जन्म देने से जुड़ा हुआ है.
मौके पर पहुंची टीम ने, इतने बड़े समूह में व्हेल्स की मौत की वजह जानने की कोशिश की. इसके लिए लिए उन्हें प्रथम दृष्टया ये लगा कि ये बच्चा जन्म देने से जुड़ा हुआ है. दरअसल, मादा व्हेल को बच्चा जन्म देने में दिक्कत हो रही होगी तो वह तट पर आ गई होगी और उसके पीछे-पीछे बाकी भी आ गए होंगे.
ब्रिटिश डाइवर्स मरीन लाइफ रेस्क्यू (बीडीएमएलआर) ने शुरू में कहा था कि मृत व्हेलों में से एक की योनि (Vagina) आगे को बढ़ गई थी. उन्होंने बताया कि मादा व्हेल को बच्चे के जन्म देने दिक्कत होने की वजह से समुद्री तट पर आ गई होगी जिसके वजह से ये समूह भी यहां फंस गया.
मौत की असली वजह पता करने के लिए एक विशेषज्ञ टीम पोस्टमार्टम करने में जुट गई है. स्कॉटिश मरीन एनिमल स्ट्रैंडिंग स्कीम के एंड्रयू ब्राउनलो ने बताया, ‘विशेषज्ञ कुछ व्हेलों से नमूने और डेटा लेंगे और शवों को लैंडफिल साइट पर ले जाया जाएगा और पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद दफना दिया जाएगा.